- Home
- /
- प्रो. साईबाबा ने दी जेल में भूख...
प्रो. साईबाबा ने दी जेल में भूख हड़ताल करने की चेतावनी

डिजिटल डेस्क,नागपुर। नक्सलियों का समर्थन करने के आरोप में स्थानीय जेल में बंद प्रोफेसर जी. एन. साईबाबा ने जेल प्रशासन को भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है, हालांकि जेल प्रशासन ने इससे इनकार िकया है। पता चला है कि प्रो. साईबाबा की तरफ से उसकी पत्नी ए. एस. वसंतकुमारी ने जेल संचालक पुणे को पत्र लिखा है, जिसमें कहा है कि साईबाबा को जेल में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। जो किताबें साईबाबा को भेजी जाती हैं, वह जेल प्रशासन उसे उपलब्ध नहीं कराता है। दवाइयां भी नहीं दी जाती हैं। उसका पति 90 प्रतिशत दिव्यांग है। इसके बावजूद कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती है। अपनी विविध मांगों को लेकर 21 अक्टूबर से साईबाबा ने जेल में बेमियादी भूख हड़ताल करने का फैसला िकया है। इसकी पूर्व सूचना जेल महासंचालक पुणे और स्थानीय जेल अधीक्षक को दी गई है।
नहीं मिली कोई सूचना
प्रोफेसर साईबाबा की तरफ से भूख हड़ताल करने की हमें कोई पूर्व सूचना नहीं िमली है। अनूप कुमार कुमरे, अधीक्षक, नागपुर जेल
Created On :   17 Oct 2020 6:21 PM IST