- Home
- /
- अजित पवार से जुड़ी 1050 संपत्तियों...
अजित पवार से जुड़ी 1050 संपत्तियों की हो रही जांचः सोमैया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने दावा किया है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से जुड़ी 1050 करोड़ की बेनामी संपत्तियों की जांच शुरु की गई है। शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में सोमैया ने कहा कि ठाकरे सरकार में शामिल मंत्रियों के साथ ही शिवसेना नेताओं-जनप्रतिनिधियों का पिछले साल भर में हमने पर्दाफाश किया है और आगे भी सरकार के कुछ मंत्रियों व सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधियों के घोटालों को सामने लाया जाएगा। पूर्व भाजपा सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व उनके परिवार द्वारा बनाए गए गैरकानूनी बंगलों के प्रकरण को हमने सामने लाया। उपमुख्यमंत्री अजित पवार से संबंधित 1050 करोड़ की बेनामी संपत्ति की जांच शुरू है। इस संदर्भ में सत्य जल्द ही सामने आएगा।
ग्रामविकास मंत्री हसन मुश्रिफ की विभिन्न जांच एजेंसियों के माध्यम से जांच शुरू है। सोमैया ने बताया कि मुश्रिफ पर लगे आरोपों को देखते हुए उनपर जल्द कार्यवाही होगी। सोमैया ने कहा किअनिल परब, भावना गवली, आनंदराव अडसूल, प्रताप सरनाईक, अर्जुन खोतकर इत्यादि शिवसेना नेताओं के विरोध में भ्रष्टाचार की शिकायतों को लेकर विभिन्न जांच एजेंसियों द्वारा जांच शुरू है। मिलिंद नार्वेकर ने अलीबाग में बनाये गए बंगले के अवैध निर्माण कार्य को स्वयं ही गिरा दिया है। उद्धव ठाकरे व रविंद्र वायकर के बंगले के काम के बारे में हमने शिकायत की थी। परिवहन मंत्री अनिल परब की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है। परब के दापोली में स्थित रिसोर्ट की राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा जांच शुरू है। सोमैया ने बताया कि, परब के रिसोर्ट पर 5.42 करोड़ रुपये खर्च हुए है और यह रिसोर्ट बेनामी है। ऐसा परब के सीए ने स्वीकार किया है।
Created On :   27 Nov 2021 7:19 PM IST