वर्धा में उत्पादन, रोजाना मिलेंगे 30 हजार रेमडेसिविर

Production in Wardha, you will get 30 thousand remedisives every day
वर्धा में उत्पादन, रोजाना मिलेंगे 30 हजार रेमडेसिविर
वर्धा में उत्पादन, रोजाना मिलेंगे 30 हजार रेमडेसिविर

डिजिटल डेस्क, नागपुर । वर्धा में रोजाना 30 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन होगा। इस संबंध में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने विदर्भ के सभी पालकमंत्री के साथ ऑनलाइन बैठक कर जिलों की समीक्षा कर उनकी जरूरतें जानीं। एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि वर्धा में बुधवार से जेनटेक लाइफ साइंसेस द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन शुरू हो जाएगा। रोजाना 30 हजार रेमडेसिविर का उत्पादन होगा। इसके लिए हैदराबाद की टीम पहुंच गई है और उसने ट्रायल भी शुरू कर दिया है। विदर्भ के किसी भी जिले में अब रेमडेसिविर की कमी नहीं होगी। सभी जिलों को उनकी जरूरत के हिसाब से रेमडेसिविर का वितरण किया जाएगा। महाराष्ट्र में जहां-जहां आवश्यकता होगी, वहां भी देंगे। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, महापौर दयाशंकर तिवारी उपस्थित थे। 

ऑक्सीजन का संकट भी जल्द होगा दूर 
गडकरी ने भरोसा दिलाया कि अगले 8-10 दिन में नागपुर से ऑक्सीजन का संकट भी दूर हो जाएगा। पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी। गडकरी ने बताया कि फिलहाल विदर्भ सहित नागपुर को 200 टन ऑक्सीजन की जरूरत है। अभी 140 टन कोटा नागपुर के लिए तय हुआ है। अगर यह हम भिलाई से ला सकते हैं तो समस्या हल हो सकती है। भिलाई प्लांट से पहले 60 टन मिल रही थी। इसे बढ़ाकर 110 टन किया गया है। इसी तरह सेल कंपनी से 30 टन ऑक्सीजन मिल रही है। फिलहाल ट्रान्सपोर्ट की समस्या है। 7 टैंकर थे। इसमें से 2 दिल्ली और 2 छत्तीसगढ़ वापस चले गए हैं। ट्रान्सपोर्ट व्यवसायी प्यारे खान इसमें मदद कर रहे हैं। 7 टैंकर चल रहे हैं। और ज्यादा टैंकर मिलते हैं, तो ऑक्सीजन ट्रान्सपोर्ट में अधिक सुविधा होगी। हवा से ऑक्सीजन बनाने की भी पहल की गई है। इसके अलावा 300 सिलेंडर अलग-अलग जगह उपलब्ध कराए गए हैं। 

उच्च स्तरीय बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय
केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी व पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत सहित विदर्भ के सभी जिलों के पालकमंत्री की उच्चस्तरीय बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। ऑनलाइन बैठक में गड़चिरोली के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे, चंद्रपुर के विजय वडेट्टीवार, गोंिदया के नवाब मलिक, भंडारा के विश्वजीत कदम, अमरावती की यशोमति ठाकुर, अकोला के बच्चू कडू, वाशिम के शंभुराज देसाई, यवतमाल के सांदीपन भुमरे, विरोधी पक्षनेता देवेंद्र फडणवीस सहित नागपुर विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार, अमरावती विभागीय आयुक्त पीयूष सिंह व जिलाधिकारी उपस्थित थे।

यह फैसले लिए गए
तीसरे-चौथी लहर के खतरे को देखते हुए विदर्भ के प्रत्येक जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे, महीने भर में यह प्लांट लगाए जाएंगे, विदेशों से कच्चा माल लाया जाएगा, जिला नियोजन समिति, जिला खनिज निधि, सीआरएस फंड से निधि उपलब्ध कराई जाएगी, महीने भर के हिसाब से ऑक्सीजन, रेमडेसिविर, कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर तत्काल उपलब्ध कराए जाएंगे, सभी जिलों को युद्धस्तर पर तैयारी करने के निर्देश, हवा से ऑक्सीजन प्लांट बनाने पर जोर दिया जाएगा, नागपुर-अमरावती विभागीय आयुक्त प्रारूप तैयार करेंगे।

1200 कंसंट्रेटर देने की पहल : अमेरिका से एक डॉक्टर ने हमें 1200 कंसंट्रेटर देने की पहल की है। कोशिश कर रहे हैं कि एयरइंडिया से इसे नि:शुल्क नागपुर तक लाया जा सके। इसमें सफलता मिलती है तो काफी हद तक समस्या दूर होगी। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने नागरिकों से भी सहयोग का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि संसाधन की कमी है। डॉक्टर, बेड्स, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की कमी है। इसलिए समस्या आ सकती है। संकट बड़ा है, लेकिन डटकर सामना करना है। अस्पतालों को भी अपनी भूमिका बदलनी होगी। सुविधा नहीं है, इसलिए इलाज नहीं करेंगे, यह उचित नहीं है।


 

Created On :   28 April 2021 12:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story