वर्धा के सेवाग्राम रेमडेसिविर का उत्पादन शुरू, शीघ्र खत्म होगा संकट

Production of Sevagram Ramdesvir of Wardha starts, crisis will end soon
वर्धा के सेवाग्राम रेमडेसिविर का उत्पादन शुरू, शीघ्र खत्म होगा संकट
वर्धा के सेवाग्राम रेमडेसिविर का उत्पादन शुरू, शीघ्र खत्म होगा संकट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के प्रयासों से वर्धा के सेवाग्राम स्थित एमआईडीसी परिसर की जेनेटिक लाइफ साइन्सेस कंपनी में रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन शुरू हो गया। यहां रोजाना 30 हजार वॉयल का निर्माण होगा।  कंपनी के अनुसार, रेमडेसिविर इंजेक्शन के 1 लाख  वॉयल्स  रविवार तक उपलब्ध हो जाएंगे। हमारे वर्धा ब्यूरो के अनुसार, इस मौके पर स्वयं कंपनी में जायजा लेने पहुंचे गडकरी ने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन न मिलने से अब किसी की मौत नहीं होगी, क्योंकि अब विदर्भ में ही इसका उत्पादन शुरू हो गया है। कालाबाजारी पर भी रोक लगेगी। जेनेटिक लाइफ साइन्सेस देश की पहली ऐसी कंपनी है, जिसने अत्यंत कम समय में भारत सरकार से उत्पादन की अनुमति प्राप्त की है।  

खुशी का अवसर
गडकरी ने खुद जेनेटिक लाइफ साइन्सेस कंपनी में उत्पादन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आंखों के सामने जीवन-रक्षक दवा का उत्पादन देख खुशी हो रही है। जिलाधिकारी के नियंत्रण में नागपुर सहित विदर्भ के सभी जिलों में पहले इसका वितरण किया जाएगा। इसके बाद प्रदेश और देश भर में इसे उपलब्ध कराने का प्रयास होगा। इसे स्पष्ट करते हुए कहा कि सब कुछ हमें ही मिलना चाहिए, एेसा नहीं है, पर वर्धा जिले को निश्चित ही प्राथमिकता दी जाएगी। बता दें कि गडकरी ने काफी कम समय में इस  कंपनी में रेमडेसिविर के उत्पादन की अनुमति दिलवाई है।  

सभी का मिला साथ
गडकरी ने कहा-इस इंजेक्शन की आज बेहद आवश्यकता है, लेकिन कुछ लोगों ने कालाबाजारी करने का प्रयास किया। अब एेसा नहीं होगा। गरीबों को सरकार द्वारा तय कीमत में ही इंजेक्शन उपलब्ध होगा। वर्धा में उत्पादन शुरू करने के लिए काफी प्रयास करने पड़े। देश व महाराष्ट्र के अधिकारियों तथा अन्न व औषधि प्रशासन विभाग ने पूरी मदद की। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडवीय, निजी सहायक मांडलेकर सहित अनेकों का साथ मिला। हैदराबाद की मल्टीनेशनल कंपनी हेट्रो ने जेनेटिक लाइफ साइन्सेस को सभी मानक व प्रयोगशाला के उपकरण उपलब्ध कराने में साथ दिया।  

ये थे उपस्थित
 इस अवसर पर सांसद रामदास तडस, जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार, कंपनी के संचालक डॉ. महेंद्र क्षीरसागर, नगराध्यक्ष अतुल तराले, भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. शिरीष गोडे आदि उपस्थित थे।

रोजाना 30 हजार इंजेक्शन का उत्पादन
कंपनी में रॉ मटेरियल की जांच बुधवार देर रात करने के बाद उत्पादन को हरी झंडी दी गई। पहले दिन 25 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन हुआ। अब हर रोज 30 हजार इंजेक्शन का निर्माण किया जाएगा। रविवार तक लोगों को रेमडेसिविर इंजेक्शन के एक लाख वॉयल मिलेंगे। अगर प्लास्टिक के बोतल में इसे देने की अनुमति मिलती है तो यह लक्ष्य दो लाख तक बढ़ सकता है। रेमडेसिविर का उत्पादन करने के लिए कंपनी में 150 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। आगे उत्पादन क्षमता बढ़ाने का प्रयास है।  
-डॉ. महेंद्र क्षीरसागर, संचालक जेनेटिक लाइफ साइन्सेस, प्रा. लि. सेवाग्राम। 

ऑक्सीजन की भी  नहीं होगी कमी
गडकरी ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। भिलाई से आने वाले ट्रकों को यहां लाने के लिए कहा गया है। 20 टन सेवाग्राम और सावंगी अस्पताल को दिया जाएगा। बाकी बची ऑक्सीजन देवली में स्टोर की जाएगी। सेवाग्राम और सावंगी में 20-20 टन क्षमता के ऑक्सीजन  प्रकल्प जल्द ही तैयार करने की सिफारिश की जाएगी। सिलेंडर भी बनाए जाएंगे।  

परेशान होने की  बात नहीं 
विदर्भ में वेंटिलेटर बांटे गए हैं। ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर भी आए हैं। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है।  सभी को पूर्ण रूप से तैयार रहना चाहिए। ऑक्सीजन व दवा के बिना एक भी मरीज की मौत नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सभी प्रयास शुरू है। 

Created On :   7 May 2021 9:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story