अंतरराष्ट्रीय शांति व समता परिषद19, 20 को, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय वक्ता होंगे शामिल

Program on international buddha jayanti in nagpur
अंतरराष्ट्रीय शांति व समता परिषद19, 20 को, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय वक्ता होंगे शामिल
अंतरराष्ट्रीय शांति व समता परिषद19, 20 को, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय वक्ता होंगे शामिल
हाईलाइट
  • अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध जयंती के उपलक्ष्य में नागपुर शहर में अंतर्राष्ट्रीय शांति व समता परिषद का आयोजन 19 व 20 मई को किया गया है।
  • कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे।
  • । उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी
  • केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले
  • सामाजिक न्याय मंत्री राजकुमार बडोले उपस्थित रहेंगे।

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध जयंती के उपलक्ष्य में नागपुर शहर में अंतर्राष्ट्रीय शांति व समता परिषद का आयोजन 19 व 20 मई को किया गया है। 19 मई को कवि सुरेश भट सभागृह, रेशमबाग में सुबह 10 बजे इसका उद्घाटन होगा। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले, सामाजिक न्याय मंत्री राजकुमार बडोले उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे।

सामाजिक न्यायमंत्री राजकुमार बडोले ने बताया कि उद्घाटन समारोह के बाद दिन भर विभिन्न सत्र चलेंगे। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर व समता मूलक विकास की संकल्पना विषय पर सुखदेव थोरात का व्याख्यान होगा। सत्र में संतोष दास (इंग्लैंड), मिथिरिना चौधरी (बांग्लादेश), राजकन्या सौरमा किरतारका (कंबोडिया), पी.जी. ज्योतिक अपने-अपने विचार रखेंगे। दूसरे सत्र की अध्यक्षता न्या. सी.एस. थूल करेंगे। इस सत्र में भी देश-विदेश के मेहमान शामिल होंगे।

20 मई को सुबह 7 बजे सुरेश भट सभागृह में श्रीलंका व म्यानमार स्थित पूजनीय भिक्षु संघ द्वारा बुद्ध वंदना व ध्यान साधना का कार्यक्रम होगा। सुबह का सत्र 9.30 बजे शुरू होगा। पाली तथा अन्य भाषा के धार्मिक व अधार्मिक बौद्ध साहित्य के बुद्ध धर्म के मानवतावादी तत्वज्ञान पर चर्चा सत्र होगा। शाम 7 बजे दीक्षाभूमि पर अंगुलीमाल नाटक का प्रदर्शन होगा।

सामाजिक न्यायमंत्री श्री बडोले ने नागरिकों से बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील की है। इस अवसर पर विधायक जोगेंद्र कवाडे, प्रकाश गजभिये, डॉ. मिलिंद माने, प्रादेशिक उपायुक्त डॉ. सिद्धार्थ गायकवाड आदि उपस्थित थे।

Created On :   10 May 2018 10:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story