स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों में कार्यक्रम

programs in schools on independence day
स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों में कार्यक्रम
सोशल मीडिया पर अपलोड करने होंगे वीडियो  स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों में कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  कोरोना संकट के चलते स्कूल बंद हैं पर प्रदेश के सभी स्कूलों को स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने होंगे। शुक्रवार को राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है । 

परिपत्र के अनुसार राज्य में स्कूल प्रबंधन को हर मीडियम के विद्यालयों में कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 15 अगस्त पर कार्यक्रम आयोजित करना होगा। इसमें पौधारोपण, अंतर स्कूल और महाविद्यालय स्तर पर ऑनलाइन पद्धति से वाद-विवाद प्रतिस्पर्धा, देश भक्ति पर निबंध व कविता, चित्रकला प्रतिस्पर्धा, देश भक्ति पर गीत गायन, स्वतंत्रता संग्राम के दुलर्भ तस्वीरों का संकलन जैसे विभिन्न उपक्रम ऑनलाइन और ऑफलाइन आयोजित किए जा सकेंगे।

स्कूलों की तरफ से आयोजित कार्यक्रमों का वीडियो हैशटैग के साथ स्वतंत्रता दिवस2021 और इंडिपेंडेंस डे ऑफ इंडिया 2021 के नाम से फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया पर अपलोड करना होगा। समूह वार उत्कृष्ट विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। स्कूलों को कार्यक्रमों का आयोजन करते समय कोविड के नियमों का पालन करना होगा। 

 

Created On :   13 Aug 2021 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story