ड्रग्स सेवन में संलिप्त कलाकारों की शूटिंग पर लगे रोक : आठवले

Prohibition on shooting of actors involved in drug abuse: Athawale
ड्रग्स सेवन में संलिप्त कलाकारों की शूटिंग पर लगे रोक : आठवले
ड्रग्स सेवन में संलिप्त कलाकारों की शूटिंग पर लगे रोक : आठवले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी (ए) के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने ड्रग्स प्रकरण की जांच के दायरे में आए अभिनेत्रियों एवं अभिनेताओं को फिल्मों की शूटिंग से बाहर करने की अपील फिल्म के निर्माताओं एवं निर्देशकों से की है। उन्होने कहा है कि यदि फिल्म निर्माताओं ने ऐसा नहीं किया तो रिपब्लिकन पार्टी (ए) के कार्यकर्त्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे और फिल्मों की शूटिंग नहीं करने देंगे। उन्होने अभिनेता सुशांत राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

श्री आठवले ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि फिल्मी अभिनेताओं व अभिनेत्रियों को देश का युवा वर्ग अपना रॉल मॉडल मानता है। लेकिन विगत दिनों सुशांत प्रकरण के बाद मुंबई में एनसीबी द्वारा की गई जांच में प्रथम दृष्टया जो तथ्य आए हैं, उससे बॉलीवुड का शर्मनाक चेहरा उजागर हो गया है। उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में फिल्म निर्माताओं एवं निर्देशकों को चाहिए कि जिन कलाकारों का नाम ड्रग्स सेवन में आए हैं, उनको फिल्मों से तत्काल हटा दें, अन्यथा हमारी पार्टी के कार्यकर्त्ता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। केन्द्रीय मंत्री ने फिल्म अभिनेत्री पायल घोष के साथ हुई ज्यादती के आरोपी निर्देशक अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग भी की है।

Created On :   26 Sept 2020 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story