- Home
- /
- अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स संघ का प्रमुख...
अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स संघ का प्रमुख सदस्य दिल्ली से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य आतंकवाद निरोधक दस्ते(एसीएस) ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स संघ के प्रमुख सदस्य निरंजन शाह को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पता चला है कि शाह का संबंध स्टाक मार्केट घोटाले के सूत्रधार रहे हर्षद मेहता से भी शाह का संबंध था।
दरअसल पिछले दिनों एटीएस की जुहू इकाई ने युसुफ मेमन को पांच किलों 65 मेफोड्रोन (एमडी ड्रग्स) के साथ गिरफ्तार किया था। जिसकी बजार में ढाई करोड़ रुपए कीमत थी। मेमन से पूछताछ में पता चला था कि उसने यह एमडी शाह से खरीद थी। एटीएस ने शाह को मामले में फरार आरोपी दिखाया था। एटीएस काफी समय से शाह की तलाश कर रही थी लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर गिरफ्तारी से बचने के लिए उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, कर्नानटक, तेलंगना व दिल्ली में अपने ठीकाने बदल रहा था। फिर भी एटीएस ने हार नहीं मानी।
इस बीच एटीएस को शाह के दिल्ली में रहने के बारे जानकारी मिली। इसके बाद राज्य एटीएस के अपर पुलिस महासंचलक वीनित अग्रवाल व अन्य पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों की एक टीम बनाई गई। जो आरोपी को गिरफ्तार करने दिल्ली पहुंची। जहां शाह अपनी पहचान छुपाकर एक किराए के मकान में रह रहा था। वहीं एटीएस की टीम ने शाह के खिलाफ आपरेशन चलाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
स्टाक एक्सचेंज घोटाले के सूत्रधार दिवंगत हर्षद मेहता से भी था शाह का संबंध
जांच के दौरान एटीएस को पता चला है कि स्टाक एक्सचेंज घोटाले के सूत्रधार रहे हर्षद मेहता से भी शाह का संबंध था। मुंबई की आर्थिक अपराध शाख व मुंबई के विभिन्न पुलिस स्टेशनों, ऐंटी नार्कोटिक्स सेल,नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(नई दिल्ली) व खूफिया राजस्व निदेशालय के रिकार्ड में शाह का नाम ड्रग्स तस्कर के रुप में दर्ज है। शाह को गिरफ्तारी के बाद एटीस ने स्थानीय कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने शाह को 25 अगस्त 2021 तक के लिए एटीएस की हिरासत में भेज दिया है।
Created On :   18 Aug 2021 7:46 PM IST