सीजीएसटी में पांच निरीक्षकों का प्रमोशन , अधीक्षक बने

Promotion of five inspectors in CGST, became Superintendent
सीजीएसटी में पांच निरीक्षकों का प्रमोशन , अधीक्षक बने
सीजीएसटी में पांच निरीक्षकों का प्रमोशन , अधीक्षक बने

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर (सीजीएसटी), सेंट्रल एक्साइज और कस्टम्स भोपाल जोन ने 14 निरीक्षकों को अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया है। भोपाल जोन में नागपुर के 5 निरीक्षक हैं, जिनको पदोन्नत कर अधीक्षक बनाया गया है। इनकी पोस्टिंग उसी कार्यालय में रिक्त पड़े पदों पर होगी।

खाली पदों पर होगी नियुक्ति
जानकारी के अनुसार भोपाल जोन के अंदर नागपुर जोन के एन.बी. घाेडखाने, अंजन अजीत विश्वास, पी.बी. कापसे, शैलजा भागडिकर, आर.वी नवलाखे को निरीक्षक से पदोन्नत कर अधीक्षक बनाया गया है। यह पूर्व में खाली पड़े पद या स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने की स्थिति में खाली पड़े पदों पर अपना कार्यभार संभालेंगे। इसके साथ ही यदि ऐसा कोई कर्मचारी है, जिसे सस्पेंड कर दिया गया है या उस पर किसी मामले में चार्ज शीट दी गई है, तो ऐसे व्यक्ति को इस पद का अधिकार नहीं है, और उसे अपने कार्यालय में मामले की जानकारी देने के लिए कहा गया है।

Created On :   18 Jun 2020 8:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story