- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Promotion of five inspectors in CGST, became Superintendent
दैनिक भास्कर हिंदी: सीजीएसटी में पांच निरीक्षकों का प्रमोशन , अधीक्षक बने

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर (सीजीएसटी), सेंट्रल एक्साइज और कस्टम्स भोपाल जोन ने 14 निरीक्षकों को अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया है। भोपाल जोन में नागपुर के 5 निरीक्षक हैं, जिनको पदोन्नत कर अधीक्षक बनाया गया है। इनकी पोस्टिंग उसी कार्यालय में रिक्त पड़े पदों पर होगी।
खाली पदों पर होगी नियुक्ति
जानकारी के अनुसार भोपाल जोन के अंदर नागपुर जोन के एन.बी. घाेडखाने, अंजन अजीत विश्वास, पी.बी. कापसे, शैलजा भागडिकर, आर.वी नवलाखे को निरीक्षक से पदोन्नत कर अधीक्षक बनाया गया है। यह पूर्व में खाली पड़े पद या स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने की स्थिति में खाली पड़े पदों पर अपना कार्यभार संभालेंगे। इसके साथ ही यदि ऐसा कोई कर्मचारी है, जिसे सस्पेंड कर दिया गया है या उस पर किसी मामले में चार्ज शीट दी गई है, तो ऐसे व्यक्ति को इस पद का अधिकार नहीं है, और उसे अपने कार्यालय में मामले की जानकारी देने के लिए कहा गया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के एक ही बिल्डिंग से 16 लोग कोरोना पॉजिटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में सारी का हर सातवां और फ्लू का हर सोेलहवां मरीज कोरोना पॉजिटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में 11 और पॉजिटिव, कोरोना मरीज हुए 1076
दैनिक भास्कर हिंदी: दो महीने के लिए एनएच-7 बंद ' जबलपुर से नागपुर की दूरी 70 किमी बढ़ी - वन्य जीवों ,के लिए बनाए जा रहे 10 अंडर पास
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के जलाशयों में चार गुना ज्यादा पानी, नागपुर विभाग में सबसे ज्यादा