नियमबाह्य पद्धति से शिक्षकों की केंद्र प्रमुख पद पर पदोन्नति

Promotion of teachers to the central head post by law
नियमबाह्य पद्धति से शिक्षकों की केंद्र प्रमुख पद पर पदोन्नति
नियमबाह्य पद्धति से शिक्षकों की केंद्र प्रमुख पद पर पदोन्नति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद के शिक्षा विभाग में खुले प्रवर्ग से पदोन्नति देकर केंद्र प्रमुखों के पद भरे गए। इस प्रक्रिया में स्नातक तथा बीएड शिक्षकों को वंचित रखकर नियमबाह्य पद्धति से पदोन्नति दिए जाने का आरोप शिक्षकों ने लगाया है।

यह है नियम
वर्ष 2018 के शासन निर्णय के अनुसार प्राथमिक शिक्षक के तौर पर 3 वर्ष अखंड सेवा देने वाले शिक्षकों में से 30 प्रतिशत शिक्षकों को केंद्र प्रमुख पद पर पदोन्नति दी जाती है। पदोन्नति के लिए वही प्राथमिक शिक्षक पात्र है, जो स्नातक तथा बीएड की उपाधि प्राप्त है। स्नातक पद स्थापना को दी पदोन्नति प्राथमिक विभाग में स्नातक शिक्षक का स्वतंत्र पद है। पदोन्नति प्रक्रिया में उन्हीं शिक्षकों को केंद्र प्रमुख पद पर पदोन्नत किया गया है, जिनकी नियुक्ति स्नातक शिक्षक के रूप में की गई है। प्राथमिक विभाग में स्नातक तथा बीएड उपाधि धारण करने वाले शिक्षकों को पदोन्नित से वंचित रखा गया है। शिक्षा विभाग के तुगलकी कामकाज से प्राथमिक शिक्षकों में असंतोष है।

शिक्षक संगठनों ने जताई आपत्ति
16 फरवरी 2018 के शासनादेश में केंद्र प्रमुख के लिए पात्रता धारण करने वाले स्नातक तथा बीएड शिक्षकों को केंद्र प्रमुख पद के लिए पात्र माना गया है। नियम के अनुसार शिक्षकों की वरीयता सूची जारी कर पदोन्नति नहीं दी गई। इसे लेकर शिक्षक संगठनों ने आपत्ति दर्ज की है। 

तीव्र आंदोलन छेड़ने की दी चेतावनी
अखिल महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष धनराज बोडे ने जारी की गई सूची रद्द कर नियम के अनुसार संशोधित सूची जारी करने की सीईओ तथा प्राथमिक शिक्षणाधिकारी से मांग की है, अन्यथा तीव्र आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है। सीईओ से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में वीरेंद्र वाघमारे, गोपाल चरडे, रामू गोतमारे, सुनील पेटकर, सुभाष गायधने, ज्ञानेश्वर वंजारी, आनंद गिरडकर, गजेंद्र कोल्हे, अशोक अशोक बावनकुले, पंजाब राठोड़, लोकेश सूर्यवंशी, दिलीप जिभकाटे, अशोक डोंगरे, उज्ज्वल रोकड़े, संजय शिंगारे, मनोहर बेले, जागेश्वर कावले, आशा झिल्पे, सिंधु टिपरे आदि का समावेश था।

Created On :   7 May 2021 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story