दुष्कर्म का प्रयास करने वाला प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार

Property dealer arrested for attempted rape
दुष्कर्म का प्रयास करने वाला प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार
कार में घूमाने के बहाने दुष्कर्म का प्रयास करने वाला प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। धुलिया की एक युवती से वाहन में जबरन दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में सीताबर्डी पुलिस ने एक प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया। आरोपी राजेंद्र थोरात (55), वर्धा रोड निवासी है। 22 वर्षीय युवती राजेंद्र के छिंदवाड़ा के दोस्त की कंपनी में काम करती है। युवती कंपनी के काम से नवंबर माह में छिंदवाड़ा गई थी। उस समय थोरात ने दोस्त से छिंदवाड़ा का गुड़ मंगवाया था। दोस्त ने  युवती को गुड़ और राजेंद्र का मोबाइल नंबर देकर उसे गुड़ पहुंचाने के लिए कहा था। गत 22 नवंबर को दोपहर में युवती  मध्यप्रदेश बस स्टैंड पर पहुंची। फोन करने पर थोरात  बस स्टैंड पहुंचा। युवती को कार में बिठाकर घुमाने के बहाने से सेमिनरी हिल्स ले गया। वहां कार रोककर युवती से छेड़छाड़ करने की कोशिश की। शोर मचाने पर थोरात ने युवती को सीताबर्डी में लाकर छोड़ दिया। बुधवार को युवती ने सीताबर्डी थाने में शिकायत की। राजेंद्र थोरात को गिरफ्तार कर न्यायालय ने उसे 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।  
 

Created On :   7 Jan 2022 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story