निवेश की आड़ में प्रॉपर्टी डीलर ने लगाया चूना

Property dealer loses under the guise of investment
 निवेश की आड़ में प्रॉपर्टी डीलर ने लगाया चूना
 निवेश की आड़ में प्रॉपर्टी डीलर ने लगाया चूना

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  निवेश की आड़ में प्रॉपर्टी डीलर ने एक व्यक्ति को लाखों रुपए का चूना लगा दिया। जूनी कामठी थाने में आरोपी प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। पीड़ित कामठी निवासी माे. मुस्ताक अहमद (30) है। आरोपी प्रॉपर्टी डीलर माे. इरशाद सिद्धीकी रहमान सिद्धीकी (35), स्वागत नगर निवासी है। 

झांसा देकर शेयर बेचे
पुलिस के अनुसार मुस्ताक और इरशाद में जान-पहचान है। इसी का लाभ उठाकर इरशाद ने मुस्ताक को यह कहकर झांसा दिया कि, उसने प्रॉपर्टी के बिजनेस में नई योजना शुरू की है। इसके अगर शेयर खरीदेगा तो   तीन तीन वर्ष में काफी बड़ा मुनाफा होगा। झांसे में आए मुस्ताक ने 13 जनवरी 2017 को 1 लाख रुपए देकर इरशाद से शेयर खरीदे। 

चेक दिया, जो बाउंस हो गया
शेयर की अवधि खत्म होने पर 6 फरवरी 2021 को मुस्ताक ने इरशाद से मूल रकम और ब्याज सहित कुल 3 लाख 40 हजार रुपए मांगे। शातिर दिमाग इरशाद ने मुस्ताक को चेक दिया। खाते में रकम नहीं से चेक बाउंस हो गया। 

नकद रकम मांगी तो भगा दिया
मुस्ताक ने फिर इरशाद से अपनी रकम मांगी तो इरशाद ने गाली-गलौज कर मुस्ताक को घर से भगा दिया और रकम देने से भी मना कर दिया। आखिरकार मामला थाने पहुंचा। इरशाद के खिलाफ शनिवार को जूनी कामठी थाने में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज िकया गया। 
 


 

Created On :   30 March 2021 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story