- Home
- /
- प्रापर्टी बंटवारे का मामला: ...
प्रापर्टी बंटवारे का मामला: मोहब्बत सिंह तुली के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क,नागपुर। संपत्ति के बंटवारे के मामले को लेकर मोहब्बत सिंह तुली और उसके दो साथियों के खिलाफ बर्डी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने आर्बिट्रेटर के सहायक को जान से मारने की धमकी दी और उसके कब्जे से सपंत्ति के महत्वपूर्ण दस्तावेज हथिया लिए। मामले में आरोपी मोहब्बत सिंह तुली और उसके साथी अनवर और एक अन्य हैं। शिकायतकर्ता आर्बिट्रेटर के सहायक वकील नरेश कुमार शर्मा (37) हरियाणा निवासी हैं।
ऑनलाइन जारी थी सुनवाई : नरेश कुमार ने बताया की वर्ष 2010 से मोहब्बत सिंह और उसके अन्य भाइयों में संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद जारी है। इसका हल निकालने के लिए आर्बिट्रेटर तेजपाल सिंह बेदी, शशिपाल सिंह मेहता, हरियाणा सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री जसबिंदर सिंह ओबेरॉय व अन्य एक हैं। बंटवारे के चलते मोहब्बत सिंह तुली और उसके अन्य भाइयों ने अपने-अपने हिसाब से संपत्ति का मूल्यांकन करवाया था। हालांकि संपत्ति 800 से 1000 करोड़ की होने का बताया जा रहा है। बंटवारे पर जल्दी फैसला हो, इसके लिए लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस पर सुनवाई जारी थी। इस बीच तुली बंधुओं का यह कहना था कि संपत्ति के बंटवारे का फैसला नागपुर में हो।
फाइल से ले गया दस्तावेज : फैसला 23 से 27 जुलाई 2021 के बीच में होना था, जिसके चलते ऑर्बिट्रेटरों को नागपुर बुलाया गया था। कार्रवाई जारी थी कि गुरुवार की सुबह मोहब्बत सिंह तुली अपने दो साथियों के साथ नरेश कुमार के तुली होटल के कमरा नंबर 407 में आ धमका और उसे जान से मारने की धमकी देकर खुद के हस्ताक्षर तथा संपत्ति से जुड़े अन्य दस्तावेज फाइल से निकालकर ले गया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी थी। माना जा रहा है की ऐसा फैसला टालने के लिए किया गया है। इस बीच नरेश कुमार की शिकायत पर प्रकरण दर्ज िकया गया है। मोहब्बत सिंह तुली और उसके साथियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।
Created On :   31 July 2021 2:55 PM IST