- Home
- /
- देसाईगंज से ब्रह्मपुरी तक ब्रॉडगेज...
देसाईगंज से ब्रह्मपुरी तक ब्रॉडगेज मेट्रो का प्रस्ताव तैयार

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। गड़चिरोली जिले में 777 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण किए गए पुल व सड़क निर्माणकार्य का ऑनलाइन उद्घाटन व भूमिपूजन समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने देसाईगंज से ब्रह्मपुरी तक ब्राडगेज मेट्रो का प्रस्ताव पेश किया। इस समय उन्होंने राज्य सरकार से इस योजना को सहयोग देने की अपील भी की। ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान गडकरी ने यातायात संसाधनों पर जोर देते हुए कहा कि, ब्राडगेज मेट्रो लाइन से यात्रा का समय और इंधन की बचत होगी। साथ ही इस मेट्रो लाइन से गड़चिरोली समेत चंद्रपुर जिले का विकास भी होगा।
वर्तमान में देसाईगंज से ब्रह्मपुरी के बीच रेल लाइन कार्यरत है। लेकिन इसमें समय और इंधन की बचत नहीं हो पा रही है। यदि इन दोनों शहरों के बीच ब्राडगेज मेट्रो लाइन संचालित की जाती है तो समय और इंधन की बचत की जा सकेगी। केंद्र सरकार ने इस दृष्टिकोण से एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे राज्य सरकार की ओर पेश किया गया है। इस प्रस्ताव पर सहयोग की भूमिका अपनाकर इसे हरी झंडी देने की अपील भी कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री गड़करी ने की। इसके अलावा गड़चिरोली में चावल के जरिए इथेनॉल तैयार करने का प्रकल्प भी शुरू करने का मानस गडकरी ने बनाया।
Created On :   2 Sept 2020 2:17 PM IST












