निवाड़ी का जिला बनना तय- विधानसभा ने मांगी अर्जेंट रिपोर्ट

Proposal to make Niwadi district in cabinet meeting of madhya pradesh
निवाड़ी का जिला बनना तय- विधानसभा ने मांगी अर्जेंट रिपोर्ट
निवाड़ी का जिला बनना तय- विधानसभा ने मांगी अर्जेंट रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क टीकमगढ़/निवाड़ी । निवाड़ी का जिला बनना तय हो गया है, कैबिनेट की बैठक में इसका प्रस्ताव शामिल किया गया है। मंगलवार को होने जा रही बैठक में निवाड़ी को जिला बनाने पर मुहर लग सकती है। लंबे समय से चली आ रही मांग को पिछले विधानसभा चुनाव में सीएम की घोषणा के बाद बल मिला था, जो अब साकार होने जा रही है। रविवार को विधानसभा द्वारा टीकमगढ़ कलेक्टर से निवाड़ी जिले के लिए आए प्रस्ताव पर अर्जेंट रिपोर्ट मांगी गई, जिला प्रशासन द्वारा आनन-फानन में जानकारी भेज दी गई है।जिले की महत्वपूर्ण विधानसभा होने के बावजूद निवाड़ी विधानसभा पर लंबे समय से समाजवादी पार्टी का कब्जा था। दीपनारायण के बाद उनकी पत्नी श्रीमति मीरा यादव यहां से विधायक रहीं। विधानसभा चुनाव-2013 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपा के कब्जे से निवाड़ी को मुक्त कराने के लिए एक दांव खेला था। उन्होंने भाजपा का विधायक बनाने पर निवाड़ी को जिला बनाने का भरोसा क्षेत्र की जनता का दिलाया था। फलत: बीजेपी के टिकट पर निवाड़ी से अनिल जैन चुनाव जीतकर विधानसभा गए। जनता ने चुनाव में ही शर्त पूरी कर दी थी। जिसके बाद निवाड़ी को जिला बनाने की मांग लगातार क्षेत्रीय विधायक और क्षेत्रवासियों द्वारा उठाई जा रही है। मामले में अच्छी बात यह है कि निवाड़ी क्षेत्र की जनता से किया वादा सीएम शिवराज सिंह बहुत जल्द पूरा करने जा रहे हैं। रविवार को विधानसभा से निवाड़ी जिला बनाने के प्रस्ताव पर रिपोर्ट मांगी गई। जिला भू-अभिलेख अधिकारी एमएल जैन ने बताया कि निवाड़ी जिला प्रस्ताव पर रविवार को भोपाल से अर्जेंट जानकारी चाही गई थी, जो प्रेषित कर दी गई है।
यह क्षेत्र होगा प्रभावित
सीएम की घोषणा के बाद 29 अगस्त 2016 को जिला प्रशासन से प्रस्ताव मांगा गया था। 21 सितंबर 2016 को निवाड़ी और जतारा एसडीएम से जानकारी मांगी गई थी। इसके बाद तीन स्मरण पत्र भी भेजे गए। उल्लेखनीय है कि निवाड़ी जिला बनने से निवाड़ी के अलावा जतारा अनुभाग क्षेत्र भी प्रभावित होगा।
निवाड़ी जिले में निवाड़ी, पृथ्वीपुर, ओरछा, मोहनगढ़ के अलावा लिधौरा, जतारा तहसील अंतर्गत क्षेत्र प्रभावित होगा। इसके अलावा उप-तहसील तरीचरकला भी निवाड़ी जिले में शामिल होगी।
कैबिनेट में कल पेश होगा प्रस्ताव
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार शासन ने निवाड़ी को जिला बनाने की तैयारी पूरी कर ली है। जिस पर अंतिम मुहर लगाने के लिए प्रस्ताव भी बनकर तैयार हो चुका है। राजधानी भोपाल में मंगलवार को होने जा रही कैबिनेट की बैठक में निवाड़ी को जिला बनाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। जिस पर कैबिनेट की मुहर लगने की पूरी-पूरी उम्मीद जताई जा रही है।
इनका कहना है
मैं पहले ही कह चुका हूं कि जल्द ही निवाड़ी जिला बन जाएगा। कुछ लोगों को संदेह हो रहा था, लेकिन मुख्यमंत्री ने जो वादा किया था वह पूरा होनेजा रहा है। जहां तक विरोध होने का सवाल है तो मैं नहीं मानता कि विकास के मुद्दों को लेकर कहीं कोई टकराहट बढ़ेगी।
अनिल जैन, विधायक निवाड़ी
निवाड़ी जिले के प्रस्ताव पर जानकारी मांगी गई थी, जो प्रशासन द्वारा भेजी गई। प्रभावित क्षेत्र को लेकर अब भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस संबंध में जतारा और निवाड़ी एसडीएम से रिपोर्ट मांगी गई है।
अभिजीत अग्रवाल, कलेक्टर टीकमगढ़

 

Created On :   5 March 2018 2:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story