- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Proposals for grant to dead teachers in election duty sent to ec
दैनिक भास्कर हिंदी: चुनाव ड्यूटी में मृत शिक्षकों का अनुदान का प्रस्ताव चुनाव आयोग भेजा जाएगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चुनाव ड्यूटी निपटाकर घर लौट रहे शिक्षकों की दुर्घटना में मौत हो गई। जिला प्रशासन की तरफ से दोनों मृत शिक्षकों को सानुग्रह अनुदान देने का प्रस्ताव राज्य के निर्वाचन अधिकारी को भेजा जा रहा है। मृत शिक्षकों के परिजनों को अब नए आदेश के मुताबिक 15-15 लाख सानुग्रह अनुदान मिल सकता है। पुराने नियमों पर गौर करे तो सानुग्रह अनुदान की निधि 10-10 लाख है। याद रहे निजी अनुदानित स्कूलों में कार्यरत पुंडलिक बाहे (56), नुकेश मेंडुले (37), नरेंद्र पिपरे (53) व बहुरुपी की ड्यूटी रामटेक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आनेवाले उमरेड विधानसभा क्षेत्र में लगी थी। 11 अप्रैल को चुनाव ड्यूटी पूरी करने के बाद चारों ने चुनाव सामग्री जमा की। चारों कार से उमरेड से अपने घर नागपुर आ रहे थे। कार चालक नरेेंद्र पिपरे को झपकी लगी और कार बेकाबू होकर पेड से जा टकराई। कार में सवार पुंडलिक बाहे व नुकेश मेंडुले की मृत्यु हुई, जबकि गंभीर रूप से घायल नरेंद्र पिपरे व बहुरुपी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन मृतकों के परिजनों को सानुग्रह अनुदान देनेसंबंधी प्रस्ताव शीघ्र ही राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजेगा। यहां से मंजूरी मिलने के बाद यह प्रस्ताव सरकार के पास जाएगा। पहले के नियमों पर गौर करे तो चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत व्यक्ति के परिजन को 10 लाख सानुग्रह अनुदान का प्रावधान है। राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने हाल ही में जीआर जारी कर अनुदान की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 15 लाख कर दी है। इन दोनों को नए नियमों का लाभ मिल सकता है। विकलांग होने पर 7.50 लाख का सानुग्रह अनुदान देने का प्रावधान है। दोनों घायलों की डाक्टरी रिपोर्ट मिलने के बाद ही इन्हें कितनी आर्थिक मदद दी जा सकती है, इस पर निर्णय होगा।
15-15 लाख मिलने चाहिए
चुनाव ड्यूटी पूरी करके घर लौटते समय दुर्घटना में मृत पुंडलिक बाहे व नुकेश मेंडुले के नए आदेश के मुतबिक 15-15 लाख का अनुदान मिलना चाहिए। इसीतरह घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर होना चाहिए। कर्मचारियों ने इससंबंध में एक निवेदन जिला प्रशासन को दिया है। मृतकों व घायलों को तुरंत आर्थक मदद मिलनी चाहिए।
-सोहन चौरे, अध्यक्ष कास्ट्राइब कर्मचारी संगठन जिला परिषद नागपुर.
चुनाव आयोग को भेजा जा रहा प्रस्ताव
चुनाव ड्यूटी पूरी करके लौटते समय हुई दुर्घटना में मृत दोनों शिक्षकों का सानुग्रह अनुदान का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। शीघ्र ही यह प्रस्ताव राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजा जाएगा। वहां से यह प्रस्ताव सरकार के पास जाएगा। 10-10 लाख अनुदान का प्रावधान है। नया आदेेश इन पर लागू होता है, तो नए प्रावधान के मुताबिक प्रस्ताव भेजा जाएगा। प्रशासन अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगा। -रवींद्र खजांजी, निवासी उपजिलाधीश नागपुर
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के वाड़ी में डबल मर्डर : कपल की हत्या कर माल उड़ा ले गये,दूसरी जगह नशेड़ी ने बुआ को चाकू से गोदा
दैनिक भास्कर हिंदी: हर साल नागपुर जिले में बनती है करोड़ों रुपए की महुआ की शराब
दैनिक भास्कर हिंदी: तोतलाडोह में सिर्फ 2.94% जल भंडारण, नागपुर के 5 बड़े जलाशयों में महज 8.39 % पानी
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर की 28 बस्तियों से करोड़ों की बिजली चोरी, कार्रवाई के बाद हालात नहीं सुधर रहे
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के महलगांव कापसी में चार आरा मशीनों में आग