टेकड़ी पुल तोड़ने का प्रस्ताव , केंद्र सरकार ने मंजूर किए 234.41 करोड़ रुपए

Proposals to break the bridge made from Manas Chowk to Jayastambha will be presented in the special assembly of  MANPA
टेकड़ी पुल तोड़ने का प्रस्ताव , केंद्र सरकार ने मंजूर किए 234.41 करोड़ रुपए
टेकड़ी पुल तोड़ने का प्रस्ताव , केंद्र सरकार ने मंजूर किए 234.41 करोड़ रुपए

डिजिटल डेस्क,नागपुर। मानस चौक से जयस्तंभ तक रेलवे स्टेशन के सामने बने उड़ानपुल को तोड़ने का प्रस्ताव मनपा की विशेष सभा में 29 सितंबर को रखा जाएगा। 2008 में 812 मीटर लंबे, 10.5 मीटर चौड़े और 16 करोड़ रुपए की लागत से बने पुल को 10 साल बाद तोड़ने की पूरी तैयारी कर ली गई है। पुल तोड़कर महामेट्रो वहां सिक्स-वे (6 रास्ते) की सड़क बनाएगी।

दुकानदारों का भारी विरोध
उल्लेखनीय है कि श्री मोहिनी कॉम्प्लेक्स चौक से जयस्तंभ चौक और वहां से मानस चौक तक यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए राष्ट्रीय सड़क निधि से 234.41 करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने मंजूर किए हैं। पुल को तोड़ कर समतल सड़क बनाई जाएगी। सभी दुकानदारों को मनपा की सहमति से महामेट्रो द्वारा पुनर्वसन करने के लिए महामेट्रो के साथ आवश्यक सामंजस्य करार करने के अधिकार मनपा आयुक्त को देने विशेष सभा में सवाल रखा जाएगा।    पुल के नीचे 175 दुकानें हैं। इसमें करीब आधी दुकानें स्टेशन के सामने शुरुआत से बैठे लोगों को मनपा ने बेची थी।  इस बार इन दुकानदारों का पुनर्वसन कॉटन मार्केट में बन रहे मॉल में किया जाएगा, जिसको लेकर दुकानदारों का भारी विरोध है।

स्टेशन के सामने की जगह की मांग
 बता दें कि यहां के दुकानदार  स्टेशन के सामने ही जगह मांग रहे हैं। विशेष सभा में प्रस्ताव आने के बाद से दुकानदारों की धड़कनें और बढ़ने वाली हैं, क्योंकि उनका कहना है कि दुकान खरीदने के लिए उन्होंने लाखों रुपए का कर्ज लिया था। ऐसे में वह उसे कैसे चुकाएंगे। वहीं लोग इस पुल के टूटने से यातायात में भी परेशानी आने का हवाला दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि टेकड़ी मंदिर और रेलवे स्टेशन आने-जाने वालों की संख्या काफी अधिक रहती है ऐसे में पुल होने से स्टेशन जाने वाले सीधे स्टेशन के लिए पहुंच जातेे हैं। पुल टूटने से इस मार्ग पर यातायात अवरुद्ध होने की संभावना से इँकार नहीं किया जा सकता।

Created On :   27 Sept 2018 11:43 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story