राकांपा प्रमुख पवार के निवास स्थान पर हुए हमले का विरोध 

Protest against attack on NCP chief Pawars residence
 राकांपा प्रमुख पवार के निवास स्थान पर हुए हमले का विरोध 
महाराष्ट्र में जगह-जगह प्रदर्शन  राकांपा प्रमुख पवार के निवास स्थान पर हुए हमले का विरोध 

डिजिटल डेस्क, अमरावती/वर्धा/यवतमाल/चंद्रपुर/गड़चिरोली/गोंदिया/भंडारा। एसटी कर्मचारियों का मुंबई के आजाद मैदान पर जारी आंदोलन शुक्रवार 8 अप्रैल को राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के सिल्वर ओक निवास स्थान पहुंचा। एसटी कर्मियों ने हिंसक आंदोलन कर शरद पवार के घर के सामने उत्पात मचाया। इस घटना की संपूर्ण महाराष्ट्र राज्य में राकांपा कार्यकर्ताओं द्वारा तीव्र निंदा की  जा रही है। राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रवक्ता तथा विधि मंडल समन्वयक संजय खोडके के नेतृत्व में इस घटना के निषेधार्थ शनिवार 9 अप्रैल को जिलों में जगह-जगह आंदोलन किया गया। 

Created On :   9 April 2022 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story