- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Protests against Chinese goods, Holi lit
दैनिक भास्कर हिंदी: चीनी सामान के विरोध में प्रदर्शन , जलाई होली

डिजिटव डेस्क, नागपुर। चीन की घिनौनी हरकत का विरोध करते हुए बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के सामने ने चीन के मोबाइल सहित दूसरे प्रतीकात्मक सामानों का विरोध करते हुए आग लगाकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया ।
विरोध प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद प्रान्त अधिकारी गोविंद शेंडे , सनद. गुप्ता , हरीश हरकारे, हेमंत जम्भेकर , महानगर अधिकारी प्रशांत तितरे, संयोजक मनीष मौर्य , सह संयोजक विशाल पुंज ,अमित बेबी , रजनीश मिश्रा, भोजराज नवरे, लखन कुरील, प्रशांत मिश्रा, ऋषभ अरखेल, अभिषेक गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यकर्ताओं ने चीनी सामान का विरोध करते हुए स्वदेशी सामानों का इस्तेमाल करने का आह्वान किया।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में सारी का हर सातवां और फ्लू का हर सोेलहवां मरीज कोरोना पॉजिटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में 11 और पॉजिटिव, कोरोना मरीज हुए 1076
दैनिक भास्कर हिंदी: दो महीने के लिए एनएच-7 बंद ' जबलपुर से नागपुर की दूरी 70 किमी बढ़ी - वन्य जीवों ,के लिए बनाए जा रहे 10 अंडर पास
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र के जलाशयों में चार गुना ज्यादा पानी, नागपुर विभाग में सबसे ज्यादा
दैनिक भास्कर हिंदी: 17 वर्षों से सादिल अनुदान से वंचित है नागपुर जिला परिषद