डॉक्टर कैंडल जलाकर करेंगे विरोध प्रदर्शन , 23 को ब्लैक डे

Protests will be lit by Doctor Candle, Black Day on 23rd
डॉक्टर कैंडल जलाकर करेंगे विरोध प्रदर्शन , 23 को ब्लैक डे
डॉक्टर कैंडल जलाकर करेंगे विरोध प्रदर्शन , 23 को ब्लैक डे

डिजिटल डेस्क, नागपुर । डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ और अस्पतालों पर हो रहे हमलों के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने नाराजगी जताई है। नागपुर आइएमए के अध्यक्ष डॉ कुश झुनझुनवाला ने बताया कि शहर के सभी डॉक्टर संगठन के संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राजन शर्मा के आह्वान पर 22 अप्रैल को रात नौ बजे कैंडल जलाकर विरोध जाहिर करेंगे। संगठन की मांगों पर सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया तो 23 अप्रैल का ब्लैक डे मनाया जाएगा। उस दिन सभी डॉक्टर काली पट्‌टी लगाकर काम करेंगे। डॉ झुनझुनवाला ने कहा कि सोशल डिस्टेंशिंग लागू होने के कारण डॉक्टर एक जगह जमा नहीं होंगे बल्कि जहां होंगे वहीं कैंडल जलाएंगे। उल्लेखनीय है कि 13 अप्रैल को चेन्नई में कोविड 19 के कारण मृत डॉक्टर के अंतिम संस्कार के दौरान स्थानीय लोगाें की ओर से भारी विरोध किया गया था।

22 को व्हाइट अलर्ट
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर शर्मा की ओर से जारी नोट में कहा गया है कि अगर सरकार व्हाइट अलर्ट के बाद भी डॉक्टरों और अस्पतालों के खिलाफ हो रही हिंसा पर केंद्रीय कानून लागू करने में विफल रहती है, तो आईएमए 23 अप्रैल को "काला दिवस" घोषित करेगा और देशभर के सभी डॉक्टर काले बैज के साथ काम करेंगे। आईएमए ने कार्यस्थलों पर सुरक्षा जरूरतों को तत्काल पूरा किए जाने की मांग करते हुए कहा है कि डॉक्टरों के साथ गाली-गलौज और हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए। व्हाइट अलर्ट के तहत सभी डॉक्टर व्हाइट कोट पहनकर 22 अप्रैल की रात 9 बजे मोमबत्ती जलाकर विरोध दर्ज कराएंगे। 
  

Created On :   20 April 2020 10:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story