- Home
- /
- निजी व सरकारी अस्पतालों में खाली...
निजी व सरकारी अस्पतालों में खाली बेड की जानकारी नियंत्रण कक्ष से दें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से मेडिकल, मेयो व अन्य शासकीय अस्पतालों में भीड़ बढ़ रही है। मरीजों की हो रही असुविधा काे देखते हुए सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में खाली बेड की जानकारी मनपा के कोरोना नियंत्रण कक्ष से देने के महापौर दयाशंकर तिवारी ने निर्देश दिए। महापौर ने नियंत्रण कक्ष में होने वाले कार्यों की जानकारी ली। कोरोना के संबंध में मरीजों को अपेक्षित जानकारी, शहर के अस्पतालों में उपलब्ध बेड तथा पॉजिटिव मरीजों की फोन पर पूछताछ कर समस्या का समाधान के बारे में अधिकारियों ने महापौर को जानकारी दी।
नियंत्रण कक्ष के माध्यम से लोगों का डर, उनकी समस्या का समाधान करने की सूचना महापौर ने दी। अस्पताल में खाली बेड की नियंत्रण कक्ष से नागरिकों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। महापौर के साथ उपमहापौर मनीषा धावड़े, आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने मनपा मुख्यालय के अटलबिहारी वाजपेयी सिटी ऑपरेशन सेंटर के कोरोना नियंत्रण कक्ष को भेंट देकर व्यवस्था का िनरीक्षण किया। इस अवसर पर स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड की सीईओ भुवनेश्वर एस., अतिरिक्त आयुक्त जलज शर्मा, राम जोशी, संजय निपाने आदि उपस्थित थे।
Created On :   24 March 2021 3:35 PM IST