वनसंपदा की सुरक्षा में तैनात वनकर्मियों को जरूरी सुविधाएं पहुंचाएं

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अमरावती वनसंपदा की सुरक्षा में तैनात वनकर्मियों को जरूरी सुविधाएं पहुंचाएं

डिजिटल डेस्क,अमरावती । मेलघाट के बहुल इलाकों में वनसंपदा की सुरक्षा करनेवाले वनकर्मचारियों को आवश्यक सुविधाएं पहुंचाने के निर्देश राज्य के प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (वन्यजीव) तथा मुख्य वन्यजीव रक्षक सुनील लिमये ने दिए।  प्रधान मुख्य वनसंरक्षक सुनील लिमये ने हाल ही में मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प का जायजा किया। वे इस अवसर वे बोल रहे थे। इस समय मुख्य वनसंरक्षक तथा मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प संचालक ज्योति बैनर्जी, औरंगाबाद वनवृत्त मुख्य वनसंरक्षक सत्यजीत गुजर उपस्थित थे।  इस दौरान लिमये ने व्याघ्र प्रकल्प के विविध स्थानों को भेंट देकर क्षेत्रीय अधिकारी व कर्मचारियों से संवाद किया। गुगामल वन्यजीव विभाग के कोहा नाका का उद्घाटन उनके हाथों किया गया। इस अवसर पर उन्होंने एसटीपीएफ कर्मचारियों से भेंट कर उनकी समस्याएं जानकर उसका निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। 

धुलघाट वन्यजीव परिक्षेत्र में चिचाथावडा में वनसंरक्षक कुटी का उद्घाटन लिमये ने किया। यह संरक्षक कुटी महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की सीमा पर है। अवैध चराई रोकने के लिए यह कुटी महत्वपूर्ण है। कोरकू बंधुओं के लिए लोकनृत्य का कार्यक्रम भी इस समय हुआ। अकोट व गुगामल वन्यजीव विभाग के बहुल इलाकों की कोकरजांबू व गुगामल वनसंरक्षक कुटी को भी प्रधान मुख्य वनसंरक्षक ने भेंट दी और इन इलाकों के वन कर्मियों को आवश्यक सुविधा पहुंचाने के निर्देश दिए। इसी तरह धारगड़ वनपरिक्षेत्र मुख्यालय में भेंट देकर जंगल में लगनेवाली आग पर नियंत्रण व वन संरक्षण के लिए उल्लेखनीय कार्य करनेवाले वन मजदूर, वनरक्षक, वनपाल, वनपरिक्षेत्र अधिकारी, सहायक वनसंरक्षक, उपवनसंरक्षक काे सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वनकामगार व क्षेत्रीय वनकर्मियों को आवश्यक साहित्य का वितरण किया गया। दौरे के समय गुगामल वन्यजीव विभाग के उपवन संरक्षक सुमंत सोलंके, धुलघाट वनपरिक्षेत्र अधिकारी शुभांगी डेहणकर, विभागीय वनअधिकारी नवकिशोर रेड्‌डी, सहायक वनसंरक्षक इंद्रजीत निकम, विभागीय वनाधिकारी मनोज खैरनार आदि उपस्थित थे।


 

Created On :   12 May 2022 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story