- Home
- /
- मनोरोगी युवक ने एटीएम को पत्थर से...
मनोरोगी युवक ने एटीएम को पत्थर से तोड़ा, हजारों का नुकसान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आमगांव देवली हिंगना इलाके में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम पर एक मनोरोगी युवक ने पथराव कर दिया, जिससे करीब 10 हजार रुपए का नुकसान हो गया। एटीएम का रखरखाव करने वाली ईपीएफ कंपनी के प्रबंधक बाराक्षेत्रे ने इस मामले में हिंगना थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार 27 जुलाई की रात करीब 12.16 बजे हिंगना आमगांव देवली में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम सेंटर में अल्ताफ नामक मनोरोगी ने घुसकर पत्थर से एटीएम को तोड़ दिया। शिकायत पर पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि एटीएम को तोड़नेवाला युवक अल्ताफ है। इसके बारे में पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि वह मनोरोगी है।
पुलिस एटीएम की जांच करके निकली थी : सूत्रों ने बताया कि रात करीब 12.10 बजे हिंगना पुलिस का गश्तीदल उक्त एटीएम का निरीक्षण करके निकला। उस समय एटीएम में कोई तोड़फोड़ नहीं हुई थी। देवली से पुलिस गश्तीदल दाताडा और डोंगरगांव के एटीएम सेंटर की जांच करने चली गई थी, इस बीच अल्ताफ ने एटीएम तोड़ दिया।
डिवाइडर से टकराई बाइक सुपरवाइजर की मौत
बजाजनगर में होंडा मोटरसाइकिल रोड डिवाइडर से टकराने के कारण मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक का नाम डेविड विकास रंगारी (28) है। रेसीडेंसी के पास बेलतरोडी निवासी डेविड रंगारी कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुपरवाइजर था। मंगलवार को वह कंपनी के कार्यालय में जा रहा था। इस दौरान उसकी होंडा मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म हो गया। मोटरसाइकिल को बजाजनगर इलाके में खड़ी कर वह कंपनी में चला गया। कंपनी के कर्मचारी प्रमोदकुमार सेन के साथ वह डबल सीट बजाजनगर ग्राउंड के पास पहुंचा। अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल डालने के बाद वह मोटरसाइकिल लेकर लक्ष्मीनगर, आर.पी.टी.एस रोड पर टर्न ले रहा था। इस दौरान मोटरसाइकिल रोड डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी डेविड को खामला चौक स्थित अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। बजाजनगर पुलिस थाने के उपनिरीक्षक पराग फुलझले ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।
Created On :   29 July 2021 4:29 PM IST