"शकुंतला' को शुरू करवाने महामानवों की प्रतिमाएं लगाकर जनजागरण 

Public awareness by putting statues of great human beings to start Shakuntala
 "शकुंतला' को शुरू करवाने महामानवों की प्रतिमाएं लगाकर जनजागरण 
अमरावती  "शकुंतला' को शुरू करवाने महामानवों की प्रतिमाएं लगाकर जनजागरण 

डिजिटल डेस्क,दर्यापुर(अमरावती)। शकुंतला रेलवे बचाओ सत्याग्रह व विविध सामाजिक, व्यापारी, शैक्षणिक संस्था की तरफ से शकुंतला जिस अवस्था में है इसी हालत में उसे शुरू करने की मांग को लेकर अचलपुर, अंजनगांव व दर्यापुर तहसील में आंदोलन जारी है। शहीद दिन से जारी आंदोलन के तहत शकुंतला रेलवे को बचाने के लिए एक लाख हस्ताक्षर महाअभियान चलाया जा रहा है। इसी के भाग के रूप में गुरुवार 14 अप्रैल को सुबह 7.30 बजे दर्यापुर के बनोसा रेलवे स्टेशन पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले व भगवान महावीर जयंती निमित्त महामानव की प्रतिमा सीने पर लगाकर शकुंतला ट्रेन शुरू करने की मांग को लेकर जागरुकता अभियान शुरू किया गया। इस अभिनव आंदोलन में अनेक लोग शामिल हुए। इस अवसर पर 1 मई महाराष्ट्र दिवस पर विदर्भ की ‘मेरी शकुंतला एक्सप्रेस’ तत्काल शुरू करने सभी रेलवे स्टेशन पर ध्वज संचलन व स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। 

यह आंदोलन अमरावती, अकोला, यवतमाल जिले के सभी शकुंतला रेलवे स्टेशन पर चलाया जाएगा। गुरुवार 14 अप्रैल को दर्यापुर में हुए जागरुकता अभियान में एड. श्रीरंग पाटील अरबट, विजय विल्हेकर, माणिकराव मानकर, प्रदीप मलीये, मनोज तायडे, सदानंद नागे, मनोज पाटील, अनूप गावंडे, विजय लाजूरकर, दत्ता जलमकर, वर्षा अग्रवाल, नम्रता शाह, मालिनी पाटील, निलेश पारडे, सौरभ कुरसुले, रामकृष्ण बलिराम, अजय दाभाडे, दीपक बकाडे, अनिकेत सुपेकर, नीता वांदे, प्रा. संगीता पुंडे, सिंधु विल्हेकर सहित अनेक लोग शामिल हुए थे। 

 

Created On :   15 April 2022 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story