- Home
- /
- कार्यक्रम में जनजागरण, तृतीयपंथियों...
कार्यक्रम में जनजागरण, तृतीयपंथियों को दिए गए पहचान-पत्र

डिजिटल डेस्क, अमरावती । भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सामाजिक समता कार्यक्रम दौरान विभिन्न उपक्रमों का आयोजन किया गया। सामाजिक न्याय भवन के सभागृह में किन्नरों को पहचान-पत्र दिए गए। तृतीयपंथी लोगों में जनजागरण तथा उद्योग क्षेत्र में आगे आने पर इच्छुक युवक-युवतियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। इस अवसर पर जिला जाति वैधता समिति के अध्यक्ष समीर कर्तकोटी, विभागीय अधिकारी प्रदीप इंगले, प्रादेशिक उपायुक्त सुनील वारे, सहायक आयुक्त माया केदार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र जाधव, संशोधन अधिकारी दीपा हेरोले मौजूद थे।
समीर पुर्तकोटी ने कहा कि सामाजिक न्याय आर्थिक प्रगति के बगैर संभव नहीं है। इसलिए विकास की मुख्य धारा में विविध समूह को शामिल करने के लिए विविध योजनाएं चलाई जाती हैं। कार्यक्रम दौरान किन्नरों को पहचान-पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर अपना मनोगत व्यक्त करते हुए जगदीशसिंह चव्हाण ने कहा कि हमारी ओर समाज उपेक्षा की नजर से देखता था। परंतु सामाजिक न्याय विभाग ने पहल करते हुए राज्य के तृतीय पंथियों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से कल्याण मंडल की स्थापना की और हमारी पहचान निर्माण करते हुए समाज के एक समूह के रूप में पहचान दिलाई। हमें पहचान-पत्र और प्रमाण-पत्र मिला। यह बेहद खुशी की बात है।
Created On :   13 April 2022 2:51 PM IST