- Home
- /
- संक्रामक व कीटजन्य बीमारियों से...
संक्रामक व कीटजन्य बीमारियों से बचाव के लिए किया जा रहा जनजागरण

डिजिटल डेस्क, मोर्शी अमरावती। हर साल बारिश के दिनों में संक्रामक बीमारियां पैर पसारती है। मरीजों की संख्या भी बढ़ जाती है। इसलिए संक्रामक रोग व कीटजन्य बीमारियों की रोकथाम करने के लिए उपाययोजना करने पर नियंत्रण पाना संभव होगा। नागरिकों में जनजागरूकता करने के लिए मोर्शी में मुहिम चलाई जा रही है। स्वास्थ्य सहसंचालक डॉ.कमलेश भंडारी, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.शरद जोगी, मोर्शी उपजिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनोद चव्हाण, डॉ. सचिन कोरडे, डॉ. विवेक साबले, डॉ. सागर श्रीराव, स्वाथ्य कर्मचारी विनय शेलुरे, प्रशांत बेहरे, मनीष अग्रवाल, सुजित वानखड़े, आशीष पाटील सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा नागरिकों को प्रतिबंधात्मक उपाययोजना करने का आवाहन किया जा रहा है।
परिसर व अपने घर में साफसफाई रखें, खुले में बिक्री किए जानेवाले पदार्थो का सेवन न करें, बांसी अनाज खाना टाले, भोजन से पूर्व हाथ साफ धोए। बारिश के दिनों में पानी उबालकर पिये। नलों से पानी टपकता दिखाई देने पर नगरपालिका को सूचित करें, गले में दर्द अथवा तेज बूखार और बदनदर्द तथा खांसी और जुकाम जैसे लक्षण दिखाई देने पर सरकारी अस्पताल में इलाज करवाए। स्वाइन फ्लू की औषधि केवल सरकारी अस्पताल में ही निशुल्क उपलब्ध है, इसलिए संबंधित मरीजों ने सरकारी अस्पताल पहंुचकर औषधि लें, डेंगू, मलेरिया, और चिकनगुनियां बीमारियों का संक्रमण मच्छरों के कारण होता है। इसलिए घर में रखी पानी की टंकी, मटका और अन्य बर्तन सप्ताह में एक दिन अच्छे से सफाई रखे तथा सूखा दिवस मनाने का आवाहन स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जा रहा है।
Created On :   24 Jun 2022 3:22 PM IST