सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को लगेगा ताला- जानिए कौन संभालेगा जिम्मेदारी

Public Health Engineering Department will be locked - know who will handle the responsibility
सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को लगेगा ताला- जानिए कौन संभालेगा जिम्मेदारी
सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को लगेगा ताला- जानिए कौन संभालेगा जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ड्रैनेज, सीवेज की चोकेज दुरुस्ती के लिए तत्कालीन आयुक्त तुकाराम मुंढे द्वारा अलग से स्थापित सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का बोरिया-बिस्तर लपेट दिया गया है। स्थायी समिति ने चोकेज दुरुस्ती की जिम्मेदारी घनकचरा प्रबंधन विभाग के कंधे पर सौंपकर सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को ताला लगाने का निर्णय लिया। घनकचरा प्रबंधन संचालक डॉ. प्रदीप दासरवार चोकेज दुरुस्ती के तकनीकी काम अभियांत्रिकी विभाग से ही कराने के पक्ष में थे। समिति ने उनके पक्ष को भी नजरअंदाज किया।

अपने-अपने विचार रखें
सभापति ने सभी जोन के कार्यकारी अभियंता, सहायक आयुक्त तथा स्वास्थ्य अधिकारी व घनकचरा प्रबंधन संचालक डॉ. प्रदीप दासरवार काे अपना पक्ष रखने का अवसर दिया। डॉ. दासरवार ने अपने विभाग के कर्मचारी चोकेज दुरुस्ती के लिए उपलब्ध कराने का मान्य किया, लेकिन तकनीकी काम सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से कराना उचित रहने का पक्ष रखा। अन्य अधिकारियों ने पूर्ववत घनकचरा प्रबंधन विभाग को चोकेज दुरुस्ती का काम सौंपने के पक्ष में राय दी। बैठक में स्थायी समिति सदस्यों के अलावा अतिरिक्त आयुक्त जलज शर्मा, राम जोशी, संजय निपाने, उपायुक्त निर्भय जैन, राजेश भगत, रवींद्र भेलावे तथा सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे। इस दौरान दिव्यांगों को ट्राइसिकल व जरुरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन देने के संबंध में तत्काल निर्णय लेने के सभापति ने प्रशासन को निर्देश दिए।

कहा-समन्वय का अभाव, बढ़ रहे मामले 
स्थायी समिति सभापति विजय झलके ने बताया कि सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग पर चोकेज दुरुस्ती की जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग (स्वच्छता) में इस काम को अंजाम देने के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी हैं। दोनों विभागों के बीच समन्वय के अभाव से चोकेज की शिकायतें बढ़ रही हैं। सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पास पर्याप्त काम नहीं है, जबकि अन्य विभाग तथा जोन अभियंताओं की कमी से काम का बोझ बढ़ा हुआ है। इस विभाग में 10 उपअभियंता हैं। अन्य विभागों में उनका तबादला कर चोकेज दुरुस्ती के काम पूर्ववत स्वास्थ्य विभाग को सौंपने का स्थायी समिति ने निर्णय लिया है।
 

Created On :   12 Feb 2021 12:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story