उच्च न्यायालय में दायर हुई जनहित याचिका

Public interest litigation filed in High Court
उच्च न्यायालय में दायर हुई जनहित याचिका
‘दैनिक भास्कर’ में हवाला कारोबार पर प्रकाशित समाचार को बनाया आधार उच्च न्यायालय में दायर हुई जनहित याचिका

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ‘दैनिक भास्कर’ में प्रकाशित हवाला कारोबार संचालन से संबंधित समाचार को आधार बनाकर उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में जनहित याचिका दायर की गई है। यह याचिका हाईकोर्ट के अधिवक्ता तरुण परमार ने दायर की है। याचिका में राज्य के पुलिस महानिदेशक के अलावा पुलिस आयुक्त, आयकर विभाग के मुख्य आयुक्त, प्रवर्तन निदेशालय के संयुक्त निदेशक और उपनिदेशक को प्रतिवादी बनाया गया है। याचिकाकर्ता ने मांग की है कि, प्रतिवादियों को निर्देश देकर शहर में अवैध कामों के लिए इस्तेमाल होने वाले बैंक के लॉकरों की जांच की जाए। साथ ही लॉकरों की जांच की विस्तार से रिपोर्ट प्रस्तुत करे। इसी प्रकार आमदनी के पर्याप्त स्रोत की जानकारी दिए बगैर बैंक लॉकर्स में नकदी अथवा मूल्यवान वस्तु को रखने के लिए नियम बनाने की मांग की है। न्यायालय ने याचिका को स्वीकार कर लिया है। इस मामले में अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होगी।  

Created On :   4 Dec 2021 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story