सड़क निर्माण में बाधा बने पक्के मकानों को बुलडोजर से तोड़ा

Pucca houses broken down with bulldozers, obstructing road construction
सड़क निर्माण में बाधा बने पक्के मकानों को बुलडोजर से तोड़ा
सड़क निर्माण में बाधा बने पक्के मकानों को बुलडोजर से तोड़ा

 डिजिटल डेस्क, नागपुर।  केलीबाग रोड पर प्रस्तावित 18 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण में बाधा बन रहे कई पक्के मकानों को मनपा प्रवर्तन विभाग ने बुलडोजर की सहायता से तोड़ा। इन मकानों को पूरी तरह ध्वस्त किया गया। कुलकर्णी, मुस्तफा, मोहिते का पक्का मकान 1 जेसीबी और 1 पोकलैन की सहायता से गिराया गया। मनपा ने इस प्रस्तावित सड़क के लिए आवश्यक जमीनों का अधिग्रहण कर लिया है और उनके मुआवजे की भी घोषणा की है। अब मनपा सड़क में बाधा बन रहे मकान व निर्माणों का सफाया करने में जुटी है। केलीबाग रोड के साथ मनपा ने नेहरूनगर जोन में भी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

जारी हुआ था नोटिस

गुरुवार को तोड़ूदस्ते ने वहां पहुंचकर अतिक्रमणों का सफाया किया है। खरबी रिंग रोड स्थित जय भवानी ट्रेडर्स का शेड, राजू भोटमांगे की दीवार, यूसुफ शेख का लकी चिकन सेंटर का शेड तोड़ा गया। इसके बाद वाठोड़ा स्थित जय अंबिका बार का शेड व दीवार का कुछ हिस्सा गिराया गया। बंडेवाडी स्थित गवली उच्च प्राथमिक शाला को पूरी तरह निष्कासित किया गया है। इन सभी लोगों को जनहित याचिका के आधार पर जोन द्वारा नोटिस जारी किया गया था। इस अनुसार, हाइटेंशन लाइन के नीचे आने वाले निर्माणकार्य को तोड़ा गया है। शेष कार्रवाई आगामी 15 दिन में पूरी की जाएगी। उक्त कार्रवाई अतिक्रमण उपायुक्त महेश मोरोणे, सहायक आयुक्त हरीश राऊत, उप-अभियंता गिरीश लिखार, प्रवर्तन निरीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में कनिष्ठ अभियंता फालके, श्री सहारे, श्री बांते, स्था. अभि. सहायक भास्कर मालवे, शादाब खान व विशाल ढोले ने की। 

Created On :   11 Dec 2020 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story