- Home
- /
- पहली बारिश में बही पुलिया, दो...
पहली बारिश में बही पुलिया, दो गांवों का टूटा संपर्क

डिजिटल डेस्क,सतना। पांच महीने पहले मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क शुरूआती बारिश में ही बह गई। सड़क के बह जाने से दो गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने का जरिया भी छिन गया है। अब हालत यह है कि न कोई स्कूल जा सकता और न ही किसी बीमार को अस्प्ताल ले जाया जा सकता।
दरअसल 15सौ मीटर की इस सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया गया था। सड़क निर्माण का ठेका किसी तिवारी ठेकेदार ने पेटी पर लिया था। इसी ठेकेदार ने देवरा क्रमांक दो में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क भी बनाई थी। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि चार दिन पहले हुई बारिश में अमरपाटन तहसील अंतर्गत सेमरिया पंचायत के ग्राम समोगर और ऐरा को नेशनल हाई वे नंबर 7 से जोड़ने वाली एक मात्र सड़क बह गई। बारिश के पानी में बह जाने के कारण अब समोगर और ऐरा की डेढ़ हजार से अधिक आबादी कैद हो कर रह गई है। न बच्चे स्कूल जा पा रहे है औ न ही दूसरे काम के लिए लोग कहीं जा पा रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि जब सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहा था तब ऐसा लगा था कि कुछ बड़ी पुलिया बना कर इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा ,लेकिन ठेकेदार ने महज 4 से 5 फुट की पुलिया बना दी । लिहाजा पानी का दबाव इस बार पुलिया को भी सड़क के साथ बहा ले गया।
पहले भी हो चुका है सड़क निर्माण
यह पहला मौका नहीं है जब यहां यह स्थिति बनी है। पहले भी दो बार यह सड़क इसी तरह बारिश में बही थी तब यह पंचायत के अधीन थी और इसका निर्माण भी पंचायत ने ही कराया था, लेकिन पिछले दिनों इसे मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इसी मंशा से जोड़ा गया कि कामचलाऊ निर्माण के बजाय अच्छा काम हो सके और सड़क बहने की समस्या का भी समाधान किया जा सके। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क निर्माण की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और आवागमन शुरू कराने की मांग की है।
Created On :   16 July 2017 12:32 PM IST