- Home
- /
- पल्स पोलियो मुहिम 17 जनवरी को, 2...
पल्स पोलियो मुहिम 17 जनवरी को, 2 लाख 7 हजार 580 बच्चों को दी जाएगी पोलियो खुराक

डिजिटल डेस्क, नागपुर । जिले में 17 जनवरी को पल्स पोलियो टीकाकरण होगा। शून्य से 5 वर्ष की आयु के बच्चों को पोलियो का डोज दिया जाएगा। जिलाधीश कार्यालय में पल्स पोलियो टीकाकरण मुहिम पर स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई। 17 जनवरी को जिले में यह मुहिम चलाई जाएगी। जिलाधीश ठाकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक सेलोकर, प्रभारी जिला शल्य चिकित्सक थेटे, जिला सर्वेक्षण अधिकारी डॉ. मो. साजिद, ग्रामीण के उप-विभागीय परिवहन अधिकारी अभिजीत कोल्हे, बलविंदर सिंह, उप-शिक्षाधिकारी श्रीमती एस.एन. शेख, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. धनविजय, जिला विस्तार माध्यम अधिकारी सुरेखा चौबे आदि उपस्थित थे। मनपा सीमा छोड़कर जिले में ग्रामीण व नागरी क्षेत्र की जनसंख्या 23 लाख 62 हजार 259 है। इमें पांच साल से कम बच्चों की संख्या 2 लाख 7 हजार 580 है। सभी को पोलियो डोज दिया जाएगा। सड़क किनारे रहने वाले, ढाबे, खेत, पुल या निर्माणकार्य में जुटे मजदूरों के बच्चों को मोबाइल टीम द्वारा पोलियो का डोज दिया जाएगा।
Created On :   29 Dec 2020 3:43 PM IST