- Home
- /
- जमा-पूंजी से खरीदी नई साइकिलें और...
जमा-पूंजी से खरीदी नई साइकिलें और चल पड़े अपने गांव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नई मुंबई पुलिस ने 57 ऐसे मजदूरों को पकड़ा है जो साइकिल से उत्तर भारत स्थित अपने गांव जाने की कोशिश कर रहे थे। सभी लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसके अलावा पुलिस ने मजदूरों को साइकल बेचने वाले तीन दुकानदारों के खिलाफ भी मामले दर्ज किए हैं। तुर्भे पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर सचिन राणे ने बताया कि बुधवार को महापे इलाके में गश्त कर रहे पुलिस के जवानों की नजर साइकिल लेकर निकले मजदूरों पर पड़ी। उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के अपने गांव जाने के लिए निकले हैं।
हैरानी की बात ये थी कि डेढ़ से दो हजार किलोमीटर की यात्रा पर निकले इन मजदूरों के पास खाने पीने का कोई सामान नहीं था। सभी लोगों को तुर्भे पुलिस स्टेशन लाया गया। लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में मजदूरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई। मजदूरों ने पूछताछ के दौरान बताया उन्होंने तुर्भे और आसपास के इलाकों में स्थित साइकिल की तीन दुकानों से गांव जाने के लिए साइकिल खरीदी थी। पुलिस ने सभी साइकिलें जब्त कर लीं हैं। इंस्पेक्टर राणे ने बताया कि सभी लोग आसपास के इलाकों में रहते हैं और मजदूरी कर गुजर बसर करतें हैं लेकिन लॉकडाउन के चलते कामकाज ठप पड़ा है।
पुलिस ने दिया राशन
मजदूरों की शिकायत थी कि उनके पास खाने पीने का सामान नहीं है जिसके बाद पुलिस ने सभी के लिए 15-15 दिन के राशन की व्यवस्था की।सभी को हिदायत दी गई है कि वे दोबारा ऐसी हरकत न करें और लॉकडाउन खत्म होने तक अपने घरों में ही रहें। जरूरत पड़ने पर पुलिस उन्हें राशन मुहैया कराएगी।
खाना लेने निकला तो पड़ोसी ने किया हमला
गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा बांटा जा रहा खाना लेने वाले एक शख्स से उसका पड़ोसी इतना नाराज हो गया कि उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वारदात महानगर से सटे वसई इलाके के मंगलम चाल की है। पीड़ित मोहम्मद शेख घर से एनजीओ द्वारा बांटा जा रहा खाना लेने निकला तो पड़ोस में रहने वाला सुभाष त्रिपाठी इस डर से नाराज हो गया कि कहीं वह कोरोना संक्रमित होकर न लौटे और बीमारी उस तक भी फैल दे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Created On :   30 April 2020 6:26 PM IST