उत्तर नागपुर में मिल सकेगी गुणवत्तापूर्ण विद्युत सेवा

Quality electrical service will be available in North Nagpur
उत्तर नागपुर में मिल सकेगी गुणवत्तापूर्ण विद्युत सेवा
उत्तर नागपुर में मिल सकेगी गुणवत्तापूर्ण विद्युत सेवा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ऊर्जामंत्री डॉ. नितीन राऊत ने जिला नियोजन समिति के तहत उत्तर नागपुर के ठवरे कॉलनी व बालाभाऊ पेठ परिसर में भूमिगत लघुदाब (लो प्रेशर) लाइन के काम का भूमिपूजन किया। इससे बिजली उपभोक्ताओं को अधिक शाश्वत व गुणवत्तापूर्ण विद्युत सेवा मिल सकेगी।    ऊर्जामंत्री डॉ. नितीन राऊत के हाथों ठवरे कॉलनी स्थित 3 स्पन की  ऊपरी लघुदाब केबल भूमिगत करने व  बालाभाऊ पेठ स्थित डीपी (रोहित्र) स्थानांतरण का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान या शहर मंडल के अधीक्षक अभियंता अमित परांजपे, सिविल लाइंस विभाग के कार्यकारी अभियंता राजेश घाटोले, गिरीधर सोरते, प्रशांत टेंभेकर आदि उपस्थित थे। उत्तर नागपुर में विभाग के 8 कोटी 73 लाख के काम हो रहे हैं।


    

Created On :   28 July 2021 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story