- Home
- /
- चंद्रशेखर बावनकुले के आवेदन पर...
चंद्रशेखर बावनकुले के आवेदन पर सवाल, आक्षेप खारिज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन की छंटनी के दौरान भाजपा उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले के आवेदन पर आक्षेप लिया गया। कहा गया कि बावनकुले लाभ के पद पर रहते हुए उम्मीदवार बन रहे हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी व जिलाधिकारी विमला आर. ने इस आक्षेप को खारिज कर बावनकुले की उम्मीदवारी को कायम रखा। जानकारी के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र भोयर ने आक्षेप दर्ज कराया था। उन्होंने बावनकुले के शपथपत्र को लेकर कहा था कि वे अपर्याप्त जानकारी चुनाव अधिकारी को दे रहे हैं। भोयर के अनुसार बावनकुले जगदंबा संस्थान कोराडी के पदाधिकारी हैं। उस संस्था को राज्य सरकार से आर्थिक सहयोग मिलता है। लिहाजा लाभ के पद पर रहते हुए बावनकुले को उम्मीदवार बनने का अधिकार नहीं है। यह भी कहा गया कि शपथपत्र में बावनकुले ने संपत्ति का जो ब्योरा दिया है, उसमें उनके परिजनों की संपत्ति का ब्योरा अधूरा है। चुनाव अधिकारी ने अाक्षेप को खारिज कर दिया। इस मामले को लेकर करीब 9 घंटे तक सुनवाई चली।
Created On :   25 Nov 2021 11:16 AM IST