- Home
- /
- ‘सामना’ में शिंदे सरकार का विज्ञापन...
‘सामना’ में शिंदे सरकार का विज्ञापन छपने पर उठ रहे सवाल

डिजिटल डेस्क ,मुंबई। शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के मुखपत्र में गुरुवार को शिंदे सरकार की तरफ से जारी विज्ञापन प्रकाशित किए जाने को लेकर राजनीतिक हलकों मे चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। पूरे पेज के विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अलावा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तस्वीर प्रकाशित हुई हैं। दरअसल यह विज्ञापन 75 हजार लोगों को नौकरी देने के अभियान के शुभारम्भ के लिए मुंबई में आयोजित समारोह को लेकर प्रकाशित कराया गया है। इस विज्ञापन में मुंबई के सांसद के तौर पर उद्धव गुट के मुख्य प्रवक्ता अरविंद सावंत का भी नाम था पर सावंत यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। मनसे प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने ‘सामना’ में प्रकाशित विज्ञापन के पेज को ट्विट कर कहा कि ‘खोके सामना में पहुंच गए क्याॽ’ इसके पहले शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले ने कहा था कि उद्धव ठाकरे के जन्मदिन का उनका विज्ञापन ‘सामना’ में छापने से इंकार कर दिया गया था। शिवसेना में बगावत के बाद उद्धव का जन्मदिन पड़ा था।
Created On :   3 Nov 2022 7:14 PM IST