- Home
- /
- सीएम की एकात्म यात्रा पर शंकराचार्य...
सीएम की एकात्म यात्रा पर शंकराचार्य ने उठाए सवाल, बोले- सिद्धांतों के विरुद्ध है यात्रा

डिजिटल डेस्क कटनी । देश काल और सिद्धांतों के विरुद्ध प्रदेश सरकार एकात्म यात्रा निकाल रही है। एकात्म यात्रा पूरे देश में निकालकर शंकराचार्य द्वारा स्थापित सनातन परंपरा की जानकारी जन-जन तक पहुंचाया जाता। सरकार ने अज्ञानतावश तथ्यों की अनदेखी कर चुनावी प्रोपोगंडा कर रही है। उपरोक्त विचार शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने बुधवार को कटनी प्रवास के दौरान भक्तों के बीच व्यक्त किया।
जनता के पैसों का दुरपयोग
शंकराचार्य ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के पैसे को धार्मिक यात्रा के नाम पर खर्च कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह प्रयास और सराहनीय हो जाता जब वे इस यात्रा को शंकराचार्य की जन्मस्थली केरल प्रांत से प्रारंभ कर पूरे देश में ले जाते। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि शंकराचार्य का जन्म 2500 साल पहले का मानते है, तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज चौहान 1200 साल मानते है। आश्चर्य की बात है कि शंकराचार्य के जन्म को लेकर एक मुख्यमंत्री इस तरह की भ्रामक बात करता है। उन्होंने कहा कि आदि शंकराचार्य का जन्म ईसा पूर्व का है, जिसका उल्लेख गजेटियर में भी है।
गंगा नहाएंगे लेकिन शिविर नहीं लगाएंगे
शंकराचार्य ने कहा कि इलाहाबाद में चल रहे माघ मेला में वे शिविर नहीं लगाएंगे। हां, गंगा स्नान करने के लिए वे इलाहाबाद जरूर जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश को पालन न करना जिला प्रशासन की मनमानी है। जब ज्योतिषपीठ का फैसला कोर्ट ने कर दिया फिर जमीन का आवंटन न करना कहा का न्याय है। बुधवार को सायंकाल शंकराचार्य के कटनी पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों ने आरती उतारकर स्वागत किया। शंकराचार्य ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के पैसे को धार्मिक यात्रा के नाम पर खर्च मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शोभा नहीं देता । यह प्रयास तब सराहनीय हो सकता था जब वे इस यात्रा को शंकराचार्य की जन्मस्थली केरल प्रांत से प्रारंभ कर पूरे देश में ले जाते।
Created On :   4 Jan 2018 1:22 PM IST