दशहरा चल समारोह में चाकचौबंद रहेंगी व्यवस्थाएं, कंट्रोल रूम से रखी जाएगी नजर

r arrangements are being made to facilitate the citizens at the Dusshera Chal Samaroh
दशहरा चल समारोह में चाकचौबंद रहेंगी व्यवस्थाएं, कंट्रोल रूम से रखी जाएगी नजर
दशहरा चल समारोह में चाकचौबंद रहेंगी व्यवस्थाएं, कंट्रोल रूम से रखी जाएगी नजर

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। शहर के दशहरा चल समारोह स्थलों पर नागरिकों की सुविधा के लिए सफाई, प्रकाश, पेयजल एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं करायी जा रही है। पंजाबी दशहरा 18 अक्टूबर, मुख्य दशहरा 19 अक्टूबर तथा 20 अक्टूबर को अन्य स्थानों पर मनाया जाना सुनिश्चित है। दशहरा चल समारोह के दिन प्रात:काल से दशहरा चल समारोह समापन तक सभी विर्सजन स्थलों एवं जुलूस मार्गो पर पेयजल, प्रकाश, साफ सफाई एवं सभी अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली गई हैं। चल समारोह के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से व्यवस्थाओं पर नजर रखी जाएगी। इस संबंध में  निगमायुक्त चन्द्रमौलि शुक्ल ने बताया कि पंचाबी दशहरा, ग्वारीघाट आर्युवेदिक कॉलेज में व प्रमुख दशहरा जुलूस दमोहनाका, बल्देवबाग, आगाचौक, रानीताल, मदनमहल थाना, शास्त्रीब्रिज, नगर निगम चौक, लार्डगंज, कोतवाली, घोड़ानक्कास से हनुमानताल तालाब पहुंचेगा। रांझी दशहरा रामलीला मैदान, मस्ताना होटल, कुण्डम रोड, रांझी थाना, गोकलपुर के सामने से गोकलपुर व्हीकल तिराहा उदयनगर से गोकलपुर तालाब तक, घमापुर दशहरा शीतलामाई से होते हुए कांचघर चौक, गोकलपुर तालाब एवं ग्वारीघाट, गढ़ा दशहरा मेडिकल कॉलेज के सामने से पिसनहारी की मढिय़ा त्रिपुरी चौक पंडा मढिय़ा, गढ़ा बाजार, आनंदकुॅंज, छोटी बजरिया, बीटी तिराहा, गौतम जी की मढिय़ा से गुलौआ ताल, गुलौआ ताल एवं तिलवाराघाट, आधारताल दशहरा रद्दी चौकी, पंचशील स्कूल, कटरा बाजार, आधारताल तिराहा से कृषि कॉलेज होते हुए कृषि कॉलेज तलाब में समाप्त होगा। टैंकरों एवं पाइप लाइन द्वारा पेयजल की पूर्ति की जावेगी।

सहायता केन्द्र में अधिकारी कर्मचारी उपलब्ध रहेगें
नगर निगम द्वारा दुर्गा प्रतिमाओं के विर्सजन के प्रमुख स्थलों पर सहायता केन्द्रो पर अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। निगमायुक्त ने बताया कि सभी 15 संभागीय अधिकारियों को अपने अपने संभाग के अंतर्गत केन्द्र प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सभी संभागीय अधिकारी दशहरा चल समारोह प्रारंभ से समापन तक अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करेगें और व्यवस्थाओं पर सतत् निगरानी रखेगें। इस दौरान यदि कोई आवश्यक व्यवस्थाओं की जरूरत पड़ती है तो संभागीय अधिकारियों को तत्काल जुलूस मार्गो एवं विसर्जन स्थलों पर व्यवस्था प्रदान करने के आदेश जारी किये गए है।
नगर निगम निगमायुक्त चन्द्रमौलि शुक्ल के आदेशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी ने दशहरा एवं दुर्गा विसर्जन तक की तिथियों में प्रमुख मार्गो के आस-पास के क्षेत्रों की सड़कों एवं नालियों, डस्टबिनों, कचरे के ढेरियों, शौचालयों एवं मूत्रालयों की सफाई के साथ ही साथ प्रतिमा स्थलों की प्रतिदिन सफाई व्यवस्था कराते हुए समारोह स्थल पर 4-4 सफाई कर्मचारियों की डियूटी लगाई जावे जो चूने की लाईन, सड़क के किनारे सुव्यवस्थित ढंग से डालेगें ब्लीचिंग पाउडर एवं डी.डी.टी. का छिड़काव गंदे स्थलों पर करेगें साथ ही बल्देवबाग, मदन महल, शास्त्री ब्रिज, नगर निगम चौक, लार्डगंज थाना, कोतवाली, हनुमानताल, में छोटे-छोटे टेंट लगाकर चिकित्सा एवं सहायता केन्द्र स्थापित किए जावेगें, इन केन्द्रों पर प्रत्येक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी की डियूटी संबंधित विभागीय प्रमुख एवं संभागीय अधिकारी द्वारा लगाई जावेगी।

जर्जर भवन चिन्हित
नगर निगम द्वारा जलूस मार्ग पर पडऩे वाले खतरनाक भवनों को चिन्हित किया जा रहा है। ऐसे खतरनाक भवनों पर सूचना फलक भी लगाये जायेगें। जिसमें लिखा रहेगा कि यह भवन खतरनाक है इसका उपयोग न करें और इस मकान के ऊपर कृपया न बैठे। इसके लिए प्रभारी निगमायुक्त द्वारा संबंधित विभागीय प्रमुख एवं सभी 15 संभागीय अधिकारियों को आदेश जारी किये गये हैं।

अतिक्रमण हटाने की व्यवस्था
नगर निगम के निगमायुक्त शुक्ल ने एक आदेश जारी कर उपायुक्त श्री राकेश अयाची, एवं सभी संभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि जुलूस मार्ग से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा यातायात में अवरोध उत्पन्न करने वाले आवारा जानवरों को भी पकड़कर कांजी हाऊस में बंद करने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।

 

Created On :   16 Oct 2018 2:30 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story