नहीं रहे गीता प्रेस के अध्यक्ष राधेश्याम खेमका, प्रसिद्ध पत्रिका 'कल्याण' के भी संपादक थे

Radheshyam Khemka president of Geeta press died at the age of 87
नहीं रहे गीता प्रेस के अध्यक्ष राधेश्याम खेमका, प्रसिद्ध पत्रिका 'कल्याण' के भी संपादक थे
नहीं रहे गीता प्रेस के अध्यक्ष राधेश्याम खेमका, प्रसिद्ध पत्रिका 'कल्याण' के भी संपादक थे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रसिद्ध गीता प्रेस के अध्यक्ष और सनातन धर्म की प्रसिद्ध पत्रिका "कल्याण" के संपादक राधेश्याम खेमका का निधन हो गया है। 87 साल के राधेश्याम बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें डॉक्टरों द्वारा उपचार दिया जा रहा था। शनिवार की दोपहर वाराणसी के केदारघाट स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। राधेश्याम खेमका का अंतिम संस्कार हरिश्चंद्र घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र राजा राम खेमका ने दी। 

बता दें कि राधेश्याम खेमका गोरखपुर की उस प्रसिद्ध गीता प्रेस के अध्यक्ष थे। जो देश में धार्मिक पुस्तकों के लिए विशेष तौर पर जानी जाती है।राधेश्याम पिछले करीब 40 साल से सनातन धर्म की प्रसिद्ध पत्रिका कल्याण के संपादक रहे थे। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वाराणसी के ही रवींद्रपुरी इलाके में स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।

दो दिन पहले ही राधेश्याम खेमका को अस्पताल से केदारघाट स्थित आवास लाया गया था जहां उन्होंने शनिवार की दोपहर करीब 12.30 बजे अंतिम सांस ली। कई संतों के काफी निकट रहे राधेश्याम खेमका पिछले करीब 40 साल से सनातन धर्म की पत्रिका "कल्याण" के संपादन का दायित्व निभा रहे थे। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। 

Created On :   4 April 2021 10:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story