- Home
- /
- दो माह के भीतर शुरु होगा नागपुर...
दो माह के भीतर शुरु होगा नागपुर मेडिकल कालेज में रेडियो थेरेपी सेंटर का काम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर सरकारी मेडिकल कॉलेज में बनने वाले रेडियोथेरेपी सेंटर का काम अगले एक-दो महीने में शुरू हो जाएगा। नागपुर एनआईटी को इसका काम सौंपा गया है। इमारत का काम पूरा होने से पहले इसके लिए मशीनें खरीदकर उसे पुरानी जगह पर लगाकर काम शुरू किया जाएगा। कोरोना के चलते निर्माण का काम शुरू नहीं हो पाया लेकिन अब मशीन खरीदने के लिए दिए गए 23 करोड़ रुपए हाफकिन वापस करेगा। प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने यह जानकारी दी। भाजपा के समीर मेघे, देवेंद्र फडणवीस आदि के सवाल के जवाब में मंत्री देशमुख ने बताया कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कैंसर अस्पताल बनाए जाएंगे। इसकी शुरूआत विदर्भ से होगी और फिर राज्यभर में इसका विस्तार किया जाएगा।
बीड जिले के 25 तालाबों की मरम्मत को प्रशासनिक मंजूरी
बीड़ जिले के गेवराई तालुका में अतिवृष्टि के चलते क्षतिग्रस्त हुए सभी 25 तालाबों की मरम्मत की प्रशासनिक मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए 10 करोड़ 7 लाख रुपए की निधि का प्रावधान किया गया है। मॉनसूनसे पहले यह काम पूरा कर लिया जाएगा।प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के लक्ष्मण पवार द्वारा विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में मृदा व जलसंरक्षण मंत्री शंकरराव गडाख ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले में देरी की जांच की जाएगी और किसी को दोषी पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
निधि के अभाव में समय से पूरा नहीं हुआ हिंगणा में सड़क का निर्माण कार्य
समय पर निधि उपलब्ध न कराए जाने के चलते ठेकेदार नागपुर जिले के हिंगणा तालुका में येरणगाव-खापा(निपाणी) के बीच आठ किलोमीटर लंबी सड़क का काम समय पर पूरा नहीं कर सका है। खराब रास्ते की लगातार शिकायतें आ रहीं हैं और पैसे उपलब्ध होने पर सड़क का काम पूरा किया जाएगा। विधानसभा में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने यह जानकारी दी। भाजपा के समीर मेघे से सवाल के जवाब में मंत्री मुश्रीफ ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नागपुर जिले के हिंगणा तालुका में 18.02 किलोमीटर लंबे पांच रास्तों को प्रशासनिक मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए 10 करोड़ 9 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
Created On :   23 March 2022 7:34 PM IST