नागपुर में राहत, अमरावती,चंद्रपुर, गड़चिरोली और यवतमाल में अभी भी खतरा बरकरार

Rahat still prevails in Nagpur, Amravati, Gadchiroli and Yavatmal
नागपुर में राहत, अमरावती,चंद्रपुर, गड़चिरोली और यवतमाल में अभी भी खतरा बरकरार
नागपुर में राहत, अमरावती,चंद्रपुर, गड़चिरोली और यवतमाल में अभी भी खतरा बरकरार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में कोरोना के हालात थोड़ा सुधरते दिखाई दे रहे हैं। शनिवार को  जिले में 26 लोगों की मौत हुई जबकि 1,086 नए केस सामने आए ।  मृतकों में 9 ग्रामीण , 7 शहर और 10 बाहरी क्षेत्र के लोग शामिल हैं।  2,872 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं। 19637 जांच में 1086 पाजाटिव आए हैं । लॉकडाउन के दौरान भी मरीजों का लगातार हजार के ऊपर आना चिंता का विषय भी है। शहर में वैक्सीनेशन की कमी भी बनी हुई है। जिन केन्द्रों में वैक्सीनेशन शुरू है वहां सुबह से ही लाइन लग जाती है।

अमरावती में 20 की मौत, 1092हुए स्वस्थ
अमरावती जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 772  नए मामले सामने आए हैं।  20 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुर्ई है। पिछले 24 घंटे में 1092 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। स्वस्थ होनेवाले मरीजो की कुल संख्या 77397 हो चुकी है।

गड़चिरोली में 13 की मौत, 180 नए संक्रमित
गड़चिरोली  जिले में 13लोगों की कोरोना से मौत हुई है। 180 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।  260 मरीजों ने कोरोना को मात दिया है। जिले में अब तक 28542 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमे से 26017 मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। फिलहाल 1842 सक्रिय कोरोना मरीजों का उपचार शुरू है। 

गोंदिया में 626 हुए कोरोना मुक्त, 3 की मौत
गोंदिया जिले में 22  मई को शासकीय वैद्यकिय महाविद्यालय गोंदिया की प्रयोगशाला से प्राप्त जानकारी के अनुसार 626  मरीज कोरोना मुक्त होकर अपने घर लौट गए हैं। वहीं 105  नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जबकि शनिवार को 3 मरीजों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। 

वर्धा में 12 मरीजों की मौत, 367 स्वस्थ
वर्धा जिले मे 24 घंटे में 308 पॉजिटिव संक्रमित पाए गए। 367  लोग स्वस्थ होने से अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।  12  कोरोना संक्रमित की मौत हो गई जिसमें  अन्य जिले के 4 लोग शामिल हैं। जिले में फिलहाल  4 हजार 105 संक्रमित हैं। 

यवतमाल में 12 की मौत, 443 ठीक 
यवतमाल जिले में लगातार कोरोना की रफ्तार धीमी होती दिखाई दे रहा है शनिवार को जिले में 13 की मौत, 288 पाजिटिव और 443 ठीक हुए हैं। जिले में  कुल 6894  जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से 288  की रिपोर्ट पाजिटिव आयी।   जिले में फिलहाल 3371 एक्टिव मरीज हैं।  यवतमाल जिले का रिकवरी दर 12.24 व मृत्यु दर 2.42 है।

चंद्रपुर में 337 पाजिटव 17 की मौत
चंद्रपुर जिले में शनिवार को 17 कोरोना मरीजों की मौत हुई है जबकि 337 पाजिटिव आए हैं। चंद्रपुर में कोरोना का ग्राफ अभी भी कम नहीं हुआ है जिससे यहां लोगों को अभी भी खतरा बना हुआ है।

Created On :   22 May 2021 2:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story