RSS मानहानि मामले में राहुल गांधी की पेशी, 12 जून को भिवंडी कोर्ट में उपस्थित होंगे

Rahul Gandhi accused in defamation case hearing in mumbai court
RSS मानहानि मामले में राहुल गांधी की पेशी, 12 जून को भिवंडी कोर्ट में उपस्थित होंगे
RSS मानहानि मामले में राहुल गांधी की पेशी, 12 जून को भिवंडी कोर्ट में उपस्थित होंगे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) मानहानि के मामले में आरोपी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 12 जून को भिवंडी की स्थानीय कोर्ट में उपस्थित रहेंगे। इस दिन राहुल पर आरोप तय किए जा सकते हैं। इसके बाद यह तय किया जाएगा की इस मामले का मुकदमा समरी ट्रायल के रुप में चलेगा अथवा समन ट्रायल के तौर पर। समरी ट्रायल में मामले से जुड़े सीमित सबूतों को देखा जाता है, जबकि समन ट्रायल के दौरान सबूत का दायरा व्यापक हो जाता है।

राहुल के खिलाफ कोर्ट में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की भिवंडी शाखा के सचिव राजेश कुंटे ने भारतीय दंड संहिता की धारा 499 (मानहानि) और 500 की शिकायत की है। कुंटे ने इस शिकायत के लिए राहुल के उस बयान को आधार बनाया है जिसके तहत 7 जुलाई 2014 को  भिवंडी की एक रैली में राहुल ने कहा था कि RSS के लोगों ने गांधी की हत्या की थी। शिकायत में दावा किया गया है कि राहुल के इस बयान से RSS की छवि धूमिल हुई है और उसकी प्रतिष्ठा को ठेस लगी है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष 12 जून की दोपहर 2 बजे गोरेगांव के एनएससी ग्राउंड पर आयोजित कांग्रेस के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे।

Created On :   8 Jun 2018 6:31 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story