- Home
- /
- राहुल ने शीना बोरा को बताया था अपनी...
राहुल ने शीना बोरा को बताया था अपनी पत्नी - हत्याकांड में फ्लैट मालिक की हुई गवाही

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शीना बोरा हत्याकांड मामले में सोमवार को CBI कोर्ट में उस फ्लैट मालिक की गवाही हुई जिसके यहां पर शीना व राहुल किराए पर रहते थे। राहुल पीटर मुखर्जी का बेटा है, जो शीना से प्रेम करता था। कोर्ट के सामने फ्लैट मालिक ने दावा किया कि राहुल ने उससे झूठ बोला था कि वह और शीना पति-पत्नी हैं। इसके अलावा राहुल ने उसे फ्लैट खाली करने के बाद डिपाजिट की रकम 70 हजार रुपए वापस करने लिए काफी परेशान किया था।
जस्टिस के सामने फ्लैट मालिक ने कहा कि राहुल ने उससे कहा था कि शीना अमेरिका चली गई है, इसलिए वह मकान खाली करना चाहता है। इस पर मैंने उससे कहा कि फ्लैट को लेकर हुए अनुबंध में शीना के भी हस्ताक्षर थे, इसलिए मैंने राहुल से शीना का अनपात्ति प्रमाण पत्र (NOC) लाने को कहा था। शुरुआत में उसने आनाकानी की थी लेकिन बाद में एक पत्र लेकर आया था जो कानूनी रुप से सही नहीं लग रहा था। गौरतलब है कि CBI कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है। फ्लैट मालिक की गवाही होने के बाद जस्टिस ने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी।
Created On :   10 Sept 2018 10:12 PM IST