- Home
- /
- टिकट दलालों पर छापामार कार्रवाई, 9...
टिकट दलालों पर छापामार कार्रवाई, 9 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोनाकाल में थमी ट्रेनें जैसे-जैसे पटरी पर लौट रही हैं, टिकट दलाल भी सक्रिय होते जा रहे हैं। खुफिया जानकारी के आधार पर आरपीएफ ने नागपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। 9 दलालों को गिरफ्तार कर 3 लाख 74 हजार 899 रुपए के 14 लाइव और 195 पुराने टिकट जब्त किए गए।
इन जगहों पर हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर आरपीएफ आशुतोष पांडे के मार्गदर्शन में की गई। मध्य रेल नागपुर मंडल में बल्लारशाह पोस्ट, आमला पोस्ट और अजनी पोस्ट से एक-एक आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि चंद्रपुर, वर्धा और नागपुर पोस्ट से 2-2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
अजनी पोस्ट पर "स्वातिक सर्विस सेंटर" से आरोपी स्वाति किशन चंदरामानानी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास आईआरसीटीसी का लाइसेंस है। इसके बावजूद वह अपनी पर्सनल फेक आईडी से टिकट बनाकर बेचता था। उससे 8078 रुपए के 9 पुराने टिकट जब्त किए गए।
वर्धा पोस्ट से पराग मीतकारी को "वॉक इन" दुकान से और अनिल रामटेेके को "एनआईआर मल्टीसर्विसेस" से गिरफ्तार किया गया। इनसे 50016 रुपए के 24 पुराने टिकट जब्त किए गए।
नागपुर पोस्ट से इकबाल अहमद को "मुन्नी ऑनलाइन सर्विसेस" दुकान से और पवन शंभू पांडे (27) को गिरफ्तार कर दोनों से 86214 रुपए के 69 पुराने टिकट जब्त किए गए।
चंद्रपुर पोस्ट से शिवानंद मुकेश विश्वकर्मा (21), वर्ल्ड नेटकेफे से रामानंद कैलाश मिस्त्री (32) और "लक्ष्मी कंप्युटर और नेटकैफे" से कार्तिक देवदास रामटेके (31) को गिरफ्तार किया गया। इनसे 172980 रुपए के 12 लाइव और 71 पुराने टिकट जब्त किए गए।
बल्लारशाहर पोस्ट से प्रमोद कन्हैयालाल दुबे (52) को गिरफ्तार कर 54543 रुपए के 2 लाइव और 16 पुराने टिकट जब्त किए।
आमला पोस्ट से "मुकेश भीकारी माटेकर" (34) को गिरफ्तार कर 3065 रुपए के 6 पुराने टिकट जब्त किए गए।
Created On :   14 Dec 2020 3:48 PM IST