- Home
- /
- चार शराब अड्डों पर छापे, 5 लाख का...
चार शराब अड्डों पर छापे, 5 लाख का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। तहसील के रानभूमि और समीपस्थ धानोरा तहसील के सीताटोला परिसर में अवैध रूप से शुरू की गई 4 हाथ भटि्ठयों पर शहर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में पुलिस ने 5 लाख रुपए का माल जब्त किया है। कार्रवाई को शुक्रवार की सुबह अंजाम दिया गया। कार्रवाई से क्षेत्र के शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। दिवाली के पर्व पर शराब विक्रेताओं ने गड़चिरोली तहसील के रानभूमि और धानोरा तहसील के सीताटोला परिसर में अवैध रूप से शराब भटि्ठयां शुरू करने की जानकारी गड़चिरोली पुलिस को मिली। जानकारी के मिलते ही थानेदार अरविंदकुमार कतलाम के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने शुक्रवार की सुबह दोनों स्थानों की कुल 4 हाथ भटि्ठयों पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में 27 क्विंटल महुआ सड़वा, 18 ड्रम समेत 5 लाख रुपए का माल जब्त किया। कार्रवाई थानेदार कतलाम के मार्गदर्शन में पुलिस हवलदार शिवदास दुर्गे ने की। इस समय मुक्तिपथ के तहसील प्रतिनिधि अमोल वाकुडकर, रेवनाथ मेश्राम, स्वीटी आकरे, अक्षय पेद्दीवार, भास्कर कुडयामी, राहुल महाकुलकर आदि उपस्थित थे।
Created On :   22 Oct 2022 6:12 PM IST