- Home
- /
- पेड़ के नीचे चल रहे जुआ अड्डे पर...
पेड़ के नीचे चल रहे जुआ अड्डे पर छापा, 5 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमना क्षेत्र के बाराद्वारी गांव के पीछे नाले के पास खुली जगह में चिंचबिलाई के पेड़ के नीचे चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा और 5 जुआरियों को धरदबोचा। एक जुआरी पुलिस दस्ते को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार जुआरियों से मोबाइल, नकदी सहित 2 लाख 96 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। 4 अप्रैल को पारडी पुलिस ने कार्रवाई की।
पेड़ के नीचे चल रहा था
पुलिस के अनुसार दोपहर करीब 3.35 बजे सहायक पुलिस निरीक्षक मारुति शेलके को जुआ अड्डे के बारे में गुप्त सूचना मिलने पर उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी। पश्चात पुलिस के दस्ते ने बाराद्वारी गांव में खुली जगह में पेड़ के नीचे रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा। इस कार्रवाई में जुआरी संदीप ज्ञानदास डोंगरे (36), नवीन नगर, पारडी, धर्मेंद्र रामेश्वर जायस्वाल (32), वाठोडा, दर्शन रामबीसा यादव (21), शिव नगर, पारडी, सचिन रमेश कांबले (34), टालपुरा, पारडी और आशीष मधुकर बुड्डे (21), भवानी नगर, पारडी निवासी को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान अड्डे से चकमा देकर फरार आरोपी नफीज उर्फ बंटी अबरार शेख (25), प्रजापति नगर, वाठोडा निवासी की पुलिस तलाश कर रही है।
5 मोबाइल, 8 दोपहिया व नकदी बरामद
गिरफ्तार जुआरियों से पुलिस दस्ते ने 5 मोबाइल फोन, 4375 रुपए नकदी, 8 दोपहिया वाहन जब्त किया है। इसमें 3 वाहन जुआरियों के हैं और अन्य 5 वाहनों के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है। इन पांचों वाहनों के बारे में किसी भी जुआरी ने समाधान कारक जवाब नहीं दिया। सभी जुआरियों पर पारडी थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल व सहायक पुलिस आयुक्त रोशन पंडित के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
Created On :   6 April 2021 3:53 PM IST