जुआ अड्डे पर छापा, 31 आरोपी धराए

Raid on gambling station, 31 gamblers arrested
जुआ अड्डे पर छापा, 31 आरोपी धराए
अमरावती जुआ अड्डे पर छापा, 31 आरोपी धराए

डिजिटल डेस्क, अमरावती | खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के सक्करसाथ परिसर में चलनेवाले जुआ अड्डे पर पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने  छापा मारकर 31 जुअारियों को रंगेहाथ पकड़ा। उनके पास से 40 हजार 136 रुपए नकद सहित 2 लाख 34 हजार 136 रुपए का माल जब्त किया है।

जानकारी के मुताबिक सक्करसाथ परिसर में मनोरंजन क्लब के नाम पर जुए का अड्डा चलने की जानकारी विशेष दल के सहायक निरीक्षक योगेश इंगले को मिली थी। उनके नेतृत्व में मंगलवार को इस जुआअड्डे पर छापा मारा गया। जहां जुआरियों से पैसे लेने के बाद उन्हें जुआ खेलने के लिए अलग-अलग प्लास्टिक क्वाइन दिए जाते थे। पुलिस ने जुआ खेल रहे 31 जुआरियों को रंगेेहाथ पकड़ लिया। इन आरोपियों के पास से 40 हजार 136 रुपए नकद, 28 मोबाईल व प्लास्टिक के क्वाइन सहित कुल 2 लाख 34 हजार 136 रुपए का माल जब्त किया है।   कार्रवाई के बाद आरोपियों को खोलापुरी गेट पुलिस के हवाले कर दिया गया। 


 

Created On :   27 Jan 2022 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story