मकान में चल रहे जुआ अड्‌डे पर छापा, 6 आरोपी गिरफ्तार

Raid on gambling station running in the house, 6 accused arrested
मकान में चल रहे जुआ अड्‌डे पर छापा, 6 आरोपी गिरफ्तार
मकान में चल रहे जुआ अड्‌डे पर छापा, 6 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,नागपुर। खैरी गांव के पास तारा नगर में एक मकान में चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया। जुआरियों से नकदी, मोबाइल फोन, चार वाहन सहित करीब 4 लाख 64 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। मकान  में मो. सादिक अंसारी (36), डोबी नगर, मोमिनपुरा निवासी का है। वह इस मकान में जुआ अड्डा चला रहा था। कार्रवाई सोमवार को जुनी कामठी थाना पुलिस ने की।

यह हैं गिरफ्तार आरोपी
पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करने का आदेश दिया। सोमवार को तड़के पुलिस ने तारा नगर में आरोपी मो. सादिक अंसारी के घर पर छापेमारी की। इस दौरान मकान में जुआ खेल रहे जुआरी  दिलशाद मलिक उर्फ सोनू इरशाद मलिक  (29), परवेज नगर, यशोधरा नगर,  निहाल भगवानदास शाहू (23), चित्रशाला माता नगर,  कलमना, मो. जमील अंसारी मो. इशाक अंसारी (45), टिमकी दीवानशाह तकिया, पनईपेठ तहसील, रिजवान रहमान खान  (44), योगी अरविंद नगर, यशोधरा नगर चौक और मो. जमील बरकतउल्ला (42), टिमकी रोड तकिया दिवानशाह कमर हाइट शाला के पास तहसील नागपुर निवासी को पकड़ा गया। 

सभी जुआरी रंगेहाथ पकड़े गए
सभी जुआरी बंद कमरे में जुआ खेल रहे थे। ताश पत्ते पर सभी जुआरी पैसे की हार-जीत का दांव लगा रहा थे। गिरफ्तार जुआरियों से पुलिस ने दांव पर लगाए 4,300 रुपए नकद, 34 ताश पत्ते, दरी, जुआरियों से 15,200 रुपए, 3.60 लाख रुपए के चार वाहन और 6 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। सभी जुआरियों पर जुनी कामठी थाने में जुआ प्रतिबंधक कानून की धारा 4, 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है।  पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल व सहायक पुलिस आयुक्त रोशन पंडित के मार्गदर्शन में जुनी कामठी थाने के डीबी स्क्वॉड के सहायक पुलिस निरीक्षक युनूस शेख, एएसआई तंगराजन पिल्ले, नायब सिपाही गयाप्रसाद वर्मा, प्रीतम मेश्राम व अन्य कर्मचारियों ने कार्रवाई में सहयोग किया। 

पहले भी हुई है छापेमारी : जुनी कामठी थाने के वरिष्ठ थानेदार राहुल शिरे ने बताया कि, तारा नगर इलाके में इसके पहले भी जुआ अड्डे पर छापेमारी की जा चुकी है। इस इलाके में कई जगह पर फार्म हाउस हैं। जहां एकांत होने के कारण जुआरी यहां पर जुआ खेलने शहर से आते हैं। अब खैरी गांव के पास का यह इलाका भी पुलिस के राडार पर आ चुका है। 
 

Created On :   29 Jun 2021 11:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story