अवैध शराब अड्डे पर छापा, माल सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

Raid on illegal liquor base, 4 accused including goods arrested
अवैध शराब अड्डे पर छापा, माल सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
कार्रवाई अवैध शराब अड्डे पर छापा, माल सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, तिरोड़ा (गोंदिया)। तिरोड़ा पुलिस ने होली की पूर्व संध्या पर अवैध शराब अड्डों पर छापामार कार्रवाई कर 4 लाख 66 हजार 600 रुपए का माल जब्त कर 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तिरोड़ा के पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी 16 मार्च को होली के बंदोबस्त के लिए सिल्ली परिसर में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें मुखबीर से गुप्त जानकारी मिली कि सिल्ली से निलागोंदी झुड़पी जंगल परिसर में सिल्ली निवासी संजय सोविंदा बरईयेकर (35) अवैध रूप से भट्टी लगाकर महुआ फूल की शराब बना रहा है। जानकारी मिलते ही पारधी अपने स्टाफ एवं पंचों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, तो वहां तीन से चार व्यक्ति चार भटि्टयों पर महुआ फूल की शराब बनाते दिखाई पड़े।

पुलिस को देखकर वे भाग खड़े हुए। भागने वालों की पहचान लोधीटोला निवासी संजय सोविंदा बरईयेकर (35), भिवापुर निवासी स्वप्निल हंसराज मेश्राम (31), नवेगांव निवासी सत्यशील चिंदुजी बंसोड़ (34) एवं भूथनाथ वार्ड तिरोड़ा निवासी अंकुश प्रकाश येसने के रूप में हुई। घटनास्थल पर 4 अलग-अलग भटि्टयों में लकड़ियां जलाकर महुआ फूल की शराब निकाली जा रही थी। पुलिस ने घटनास्थल से टीन के ड्रम, घमेले, जलाऊ लकड़ियां, 5 प्लास्टिक की डबकियों में 150 लीटर महुआ फूल की शराब, 205 बोरियों में भरा लगभग 4 हजार 100 किलो महुआ फूल सड़वा एवं एक ज्युपिटर मोटरसाइकिल क्र. एमएच-35/एएन-2161 बरामद कर अपने कब्जे में ली एवं कच्चा माल पंचों के समक्ष नष्ट किया। फरियादी पुलिस नायक पंकज रेवाराम सवालाखे की रिपोर्ट पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र शराब बंदी अधिनियम की धारा 65 (ब, क, ड, ई, फ) के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   19 March 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story