- Home
- /
- ऑनलाइन चल रहे सट्टा-पट्टी अड्डे पर...
ऑनलाइन चल रहे सट्टा-पट्टी अड्डे पर छापा

By - Bhaskar Hindi |16 April 2022 2:17 PM IST
नागपुर ऑनलाइन चल रहे सट्टा-पट्टी अड्डे पर छापा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अभ्यंकर नगर स्थित प्लॉट नं.-136 में रमेश दवे (67) नामक सटोरिए के घर में जोन क्र.-1 के उपायुक्त लोहित मतानी की टीम ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान रमेश अपने वॉट्सएप नंबर के जरिए ऑनलाइन कल्याण, राजधानी, ओपन सट्टा-पट्टी की खायवाली करते हुए पुलिस के हाथ लगा। उसने ऑनलाइन करीब सवा 2 लाख रुपए की खायवाली की थी। बजाज नगर थाने में प्रकरण दर्ज कर रमेश के कब्जे से दस हजार रुपए नकदी, मोबाइल आदि समेत कुल 25 हजार रुपए का माल जब्त िकया गया है।
Created On :   16 April 2022 7:46 PM IST
Next Story