- Home
- /
- नई मुंबई की मसाला कंपनी पर छापा, 27...
नई मुंबई की मसाला कंपनी पर छापा, 27 लाख के मसाले जब्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। खाद्य तेल व मसालों में मिलावट रोकने और उनकी गुणवत्ता परखने के लिए अन्न व औषध प्रशासन (एफडीए) ने राज्यभर में विशेष मुहिम शुरु की है। इस दौरान नई मुंबई के महापे इसाके में मेसर्स वेदिक स्पाइसेस प्रायव्हेट लिमिटेड पर छापा मार कर 296 किलो हल्दी पावडर, 3998 किलो धनिया पावडर, 6498 किलो मिर्ची पावडर व 5454 किलो जीरा पावडर बरामद किया है। कुल 27 लाख 39 हजार रुपये मूल्य का खाद्यान्न का स्टॉक गलत छपाई व घटिया गुणवत्ता के संदेह में जब्त किया गयाहै।
एफडीए की तरफ से बताया गया है कि नमूना जांच रिपोर्ट आने के बाद कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एफडीए ने खाद्य तेल उत्पादक कंपनियों से कहा है कि टीन के डिब्बों का फिर से इस्तेमाल न करें। खाद्य तेलों की पैकिंग के लिए बीआईएस ग्रेड वाले टीन के डिब्बों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। खाद्य तेलों की लूज बिक्री न करने का निर्देश दिया गया है। मिठाई विक्रेताओं से कहा गया है कि वे मिठाई की ट्रेस पर उसके इस्तेमाल की एक्सपायरी डेट का उल्लेख करें। खाद्य पदार्थ बनाने वाली कंपनियों को कहा गया है कि वे अपनी उत्पादन प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए जरुरी शैक्षणिक योग्यता वाले व्यक्तियों की नियुक्ति करें। गैर लाईलेंस वाली व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर किसी तरह के खाद्य पदार्थ की बिक्री न करने का निर्देश दिया गया है। एफडीए के सह आयुक्त (अन्न) सुरेश देशमुख ने बताया है कि किसी भी तरह के खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता अथवा उन्हें बेचने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठान के खिलाफ शिकायत के लिए सरकार के टेलिफोन क्रमांक पर 1800-222-365 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Created On :   12 Nov 2022 7:43 PM IST